हनीमून के लिए बेस्ट हैं भारत की ये 6 लोकेशन, जिंदगी भर के लिए सहेजें यहां की यादें

शादियों का सीजन जारी है जिसमें सबसे ज्यादा परेशान होना पड़ता हैं दूल्हा और दुल्हन को जहां रीती-रिवाज और फंक्शन के चक्कर में उन्हें थकान तो होती ही हैं लेकिन इसी के साथ ही घर में मेहमानों के चलते प्राइवेसी भी कहीं छिन जाती हैं। ऐसे में नवविवाहित जोड़े इन सबसे दूर शांति-सुकून के लिए हनीमून पर जाते हैं जहां वे एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें और किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए। इसी के साथ ही यह समय उनके लिए जींदगीभर की यादें बन जाता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए भारत की कुछ ऐसी लोकेशन की जानकारी लेकर आए हैं जो हनीमून के लिए बेस्ट हैं। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...

अंडमान
अंडमान हनीमून के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह है जहां आप के पैरों तले पानी होगा और आपको जमीन से दूर कुछ समय समुद्र के पास गुजारने का मौका मिलेगा। अंडमान में एक द्वीप समूह बहुत सारे हनीमून मनाने वालों को आकर्षित करता है। इन दिनों हनीमून कपल्स के बीच अंडमान जाने का क्रेज काफी बढ़ गया है। अंडमान जो कि बे ऑफ बंगाल (बंगाल की खाड़ी) के अद्भुत ब्लू वाटर में स्थित है, वहां आपको एक सुनहरा समय बिताने मिलेगा। पानी के अंदर और आसपास टाइम बिताना आपके और आपके जीवन साथी के प्यार और रोमांस के उन पलों को जीवन भर के लिए समेट देगा। अंडमान और निकोबार आईलैंड केवल समुद्र तट और समुद्री जीवों के बारे में नहीं है या फिर एक पर्फेक्ट वेदर के बारे में नहीं है बल्कि यह जगह विभिन्न व्यंजन के लिए भी फेमस है। आप यहां अपने पार्टनर के साथ एक आईलैंड से दूसरे आईलैंड में घूम सकते हैं और इसके अलावा स्कूबा डाइविंग, बोट राइड, या स्नॉर्कलिंग, पानी में तैराकी, भी कर सकते हैं।

दार्जिलिंग

हनीमून के लिए एक आदर्श जगह दार्जिलिंग भी है जो कि हिमालय के नीचे स्थित है। दार्जिलिंग में नाइट में कैंप फायर करने में बहुत आनंद आता है और हनीमून की रात की बात ही क्या हो अगर डिनर और वाइन आप और आपके पार्टनर के बीच हर चीज को गर्म कर दें। दार्जिलिंग में चाय के बागान है जो कि देखने में मन मोहक लगते हैं और यहां वक्त बिताना आप और आपके पार्टनर की लाइफ में और भी ज्यादा प्यार जोड़ने में मदद करेगा। यहां आपको सर्दियों के मौसम में बहुत ज्यादा टूरिस्ट देखने को नहीं मिलेंगे इसलिए आप अपने पार्टनर के साथ प्यार भरे पल यहां आराम से बिता सकते हैं। इस रोमांटिक हनीमून प्लेस जगह पर ठंडी हवा चलने पर आप अपने पार्टनर के गाल पर एक प्यारा सा छोटा सा किस दे सकते हैं जिसके लिए आप इतनी देर से इंतजार कर रहे थे। यहां पर ट्रैकिंग, हाईकिंग करना आपके हनीमून ट्रिप में और ज्यादा रोमांच को जोड़ देगा इसके अलावा यहां की टॉय ट्रेन राइड यहां का एक खास आकर्षण है जिसमें जाना ना भूलें।

मनाली

हनीमून में मनाली का नाम तो आपने सुना ही होगा और सभी लोग जानते हैं कि हनीमून के लिए इसे सबसे पहली पसंद माना जाता है। कुल्लू मनाली आपके हनीमून के लिए एक फेवरेट डेस्टिनेशन हो सकते हैं। हिमालय की दो जुड़वां बहने आपको बहुत ही अमेजिंग एक्सपीरियंस देंगे जहां आप यहां की वादियों की सुंदरता को अपने साथी के साथ प्यार करते हुए निहार सकते हैं। यहां के स्नौ से ढके हुए पहाड़, ठंडी-ठंडी हवाएं, बहुत ही सुहावना मौसम, आपके हनीमून में चार चाँद लगा देंगे। मनाली जनवरी के महीने में यह आपका फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन हो सकता है जहां आप स्कीइंग, ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग का आनंद उठा सकते हैं।

शिमला

पहाड़ियों की रानी, शिमला हनीमून कपल्स के लिए बहुत जाना माना स्थान है और यहां जाने के लिए कोई फिक्स मौसम या समय नहीं है क्योंकि यहां सालभर मौसम अच्छा रहता है इसलिए आप कभी भी यहां जा सकते हैं। जब जनवरी के महीने में ठंड आती हैं, तब यह प्यार करने और एक दूसरे के आलिंगन में बैठने का सबसे सर्वश्रेष्ठ समय होता है। शिमला में आपको एकदम अलग एक्सपीरियंस मिलेगा जहां आप अपने पार्टनर का हाथ थाम कर हरे- भरे मौसम में कुल्ल्हड़ की चाय की चुस्की लेंगें या यहां की हाईकिंग का आनंद उठाएंगे। कुल मिलाकर कहां जाए तो शिमला में आपको हनीमून का परम आनंद आएगा। यहां के जादू भरे स्नोफॉल आपके रोमांस और प्यार को बड़ा देंगे जिसका आप और आपके पार्टनर इंतजार कर रहे हैं इसलिए हनीमून मनाने शिमला जरुर जाएं और यहां की कुफ्री राइड भी लेना न भूलें।

गोवा
हनीमून की जब भी बात आती है तो गोवा को भारत में सबसे एग्जॉटिक हनीमून डेस्टिनेशन के नाम से जाना जाता है। गोवा आपके पार्टनर और आपके लिए प्यार भरी जगह है जहां आपको कई सारी सुंदर बीचेस, सुहाना मौसम, बेशुमार व्यंजन, मस्ती से भरा माहौल और हर वह चीज मिलेगी जो कि आपके हनीमून को स्पाइसी बना देंगी। गोवा में हर किसी के इंजॉय करने के लिए कुछ ना कुछ है। यहां के सुंदर बीचेज जो कि ना सिर्फ शांत माहौल देते हैं बल्कि आप और आपके साथी को प्यार में डूबने का मौका भी देते हैं। तो तैयार हो जाइए और अपना हनीमून वेकेशन गोवा में बिताईए जहां आप सनबाथ, स्पा, फ्लोटिंग टेंट, आदि में एक दूसरे के साथ खूब एन्जॉय कर सकते हैं।

कश्मीर
सारे हनीमून कपल्स लिए स्वर्ग के समान कश्मीर को हेवन ऑन अर्थ कहा जाता है। यहां की सुंदरता, माहौल, मौसम और यहां का सब कुछ जो कि कश्मीर में मौजूद है वह और किसी जगह में नहीं है। कश्मीर को भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है और यह नवविवाहित जोड़ों के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान है। कश्मीर में नाव की सवारी आपको और आपके पार्टनर को बहुत अच्छा अनुभव देंगी। बीच-बीच में बर्फबारी आप और आपके पार्टनर के बीच के प्यार को बढ़ाएगी। डल झील में सूर्य का एक बहुत ही मनोरम नजारा देखने को मिलता है जो आप और आपके पार्टनर को आश्चर्यचकित कर देगा। हिमालय कि बर्फ का नजारा तो आप मिस कर ही नहीं सकते।