राजस्थान भारत का एक ऐसा मशहुर राज्य है जो देश ही नही बल्कि विदेशी पर्यटकों का भी आकर्षण का केंद्र बना रहता है। राजस्थान का इतिहास, किले पूरी दुनिया में मशहुर है। यही वजह है की इन्हें देखने के हजारो की संख्या में विदेशी पयर्टक आते है। बात जब घुमने की आती है लोग अपना मन पूरी तरह से बना लेते है। आज हम आपको राजस्थान के कुछ ऐसे शहरों के बारे में बतायेंगे जिसके बिना ट्रिप अधुरा सा लगता है तो आइये जानते है इस बारे में...
* जयपुर
जयपुर राजस्थान की राजधानी है। जयपुर में घुमने के लिए आमेर की किला, जन्तर- मन्तर, हवामहल, जलमहल, जयगढ़ का किला आदि घुमने के मशहुर है।
* जोधपुर
जोधपुर में मेहरानगढ़ का किला, उम्मेद भवन पैलेस, जसवंत थडा, घंटा घर, कल्याण सागर झील घूमने के लिए अच्छी जगहें है।
* बीकानेर
इस शहर में घूमने लायक बहुत सी जगहें है जिनमें से सबसे मशहूर जूनागढ़ का किला, बीकानेर ऊंट सफारी, लालगढ़ महल, गजनेर पैलेस, गंगा सिंह म्यूजियम, जैन मंदिर अन्य आदि।
* जैसलमेर
इस शहर को 'द गोल्डन सिटी' भी कहते है। यहां कैम्पिंग, ऊंट सफारी का भरपूर मजा ले सकते है। जैसलमेर में सोनार का किला, भूतिया जगह कुलधारा देखने लायक हैं।
* चित्तौड़गढ़यह शहर बेराच नदी के किनारे बसा है जिसे राजपूतों का ऐसिहासिक गढ़ भी माना जाता है। रानी पद्मिनी महल, चित्तौड़गढ़ का किला, विजय स्तंभ, राणा कुम्भा का महल को देखना बिल्कुल न भूलें।