विश्व के 5 फ्लोटिंग रेस्टोरेंट्स, खानें के साथ उठाए खूबसूरत नजारों का लुत्फ़

अगर आप नई-नई जगह एक्स्प्लोर करने के साथ-साथ अच्छे खाने के भी शौकीन हैं तो आपके पास सबसे बेहतर ऑप्शन है फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का, हालांकि इसके लिए आपको अपनी जेब थोड़ी हल्की करनी होगी। दुनिया की बेस्ट डेस्टिनेशन पर बने इन फ्लोटिंग फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में बैठ कर आप लोकल डिशेज का लुत्फ उठा सकते हैं।आइये जानते हैं दुनिया के 5 बेस्ट फ्लोटिंग रेस्टोरेंट्स के बारे में

जंबो किंगडम

हांगकांग में स्थित जंबो किंगडम आपको किसी चायनीज शाही महल का अहसास कराता है। जंबो किंगडम के फर्स्ट डेक पर ड्रैगन कोर्ट है जहाँ चाइनीज फूड सर्व किया जाता है। साथ ही यहाँ चाइनीज टी गार्डन भी है जिसमे आप चाइनीज चाय की चुस्कियों के साथ समंदर का लुत्फ उठा सकते हैं।

सी पैलेस,एमेर्स्टडम

नीदरलैंड में यह पहला यूरोपियन रेस्टोरेंट है जिसका इंटीरियर चाइनीज स्टाइल में है। यहाँ आप समंदर की लहरों के साथ यूरोपियन और चाइनीज डिशेज एन्जॉय कर सकते हैं।

रुस्टर धाऊ,दुबई

यह दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ रेस्टोरेंट है। इसकी सबसे बढ़ी खासियत यह है की पानी में चारो तरफ मूव करता रहता है। इस रेस्टोरेंट में एक बार में लगभग 400 लोग एक साथ लंच एंड डिनर कर सकते हैं।

वेली लेक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

केरल के तिरुवनंतपुरम से आठ किलोमीटर की दूरी पर यह रेस्टोरेंट तैरता रहता है। केरल,जो की अपने तीखे मसलों के लिए हमेशा से मशहूर रहा है,से बनी डिश का लुत्फ आप यहाँ उठा सकते हैं।

कैट बा बे रेस्टोरेंट विएतनाम

विएतनामीज सी फूड के लिए फेमस इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर आप कम बजट में भी लजीज खाने का मजा ले सकते हैं। रेस्टोरेंट से समंदर का नजारा बेहद ही खूबसूरत लगता है।