बिज़नेस ट्रेवलर्स के लिए बेस्ट है मुंबई के ये होटल्स, मीटिंग के लिए भी परफेक्ट

अक्सर कई लोगों का अपने ऑफिस या बिज़नेस के सिलसिले में मुंबई आना-जाना लगा रहता हैं। ऐसे में रुकने के लिए ऐसी जगह की आवश्यकता होती हैं जहाँ रहने के लिए सभी सुविधाएँ हो और आप कोई बिज़नेस मीटिंग करना चाहते हैं तो वहां आराम से हो सकें। इसलिए आज हम आपके लिए मुंबई के कुछ आलिशान होटल्स लेकर आए हैं, जो आपको आपकी मीटिंग और रहने के लिए सभी सुविधाएँ देते हैं। तो आइये जानते हैं मुंबई के इन आलिशान होटल्स के बारे में।

* ट्रायडेंट नरीमन पॉइंट


मैरीन ड्राइव के पास बना ये होटल बिजनेस मीटिंग के लिए कॉफी फेमस है। इसे क्वीन्स नेकलेस के नाम से भी जाना जाता है। लेविश डिनर के साथ ही आप यहां पान एशियन रेस्टोरेंट में फाइव कोर्स मील का स्वाद ले सकते हैं। लंबी मीटिंग के बाद यहां पर ट्रेवलर्स स्पा में स्वीडिश ट्रीटमेंट का मजा भी ले सकते हैं।

* विवान्ता होटल

ग्रेट लोकेशन, डैजलिंग व्यूज, कम्फर्ट के साथ मीटिंग ऑर्गेनाइज करना चाहते हैं, तो विवान्ता होटल बेस्ट ऑप्शन है। यहां पर स्थित जिवा स्पा मसल्स और बॉडी को रिलेक्स देने के लिए परफैक्ट प्लेस है। यहां पर ट्राइटोरिया का इटैलियन कुजीन लोगों का फेवरेट है। अगर आप फूड लवर हैं, तो फोक थांग संकाया का स्वाद लेना न भूलें।

* नोवोटल मुम्बई

यदि समुद्र के नजारे के साथ मीटिंग करना चाहते हैं, तो नोवोटल होटल आपके लिए बेहतर विकल्प है। एयरपोर्ट से मात्र सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह होटल ऑउटस्टैंडिंग सर्विस और आलीशान फैसिलिटीज के लिए पॉपुलर है।

* होटल कोहिनूर एलाइट

मुम्बई का जाना-माना बिजनेस होटल वायरलेस इंटरनेट एक्सेस की सुविधा देता है। मीटिंग्स के साथ कोस्टल फूड को एजॉय करना न भूलें। इस होटल में स्मोकिंग और नॉन -स्मोकिंग के लिए अलग से रूम्स हैं। हैक्टिक मीटिंग के बाद रिफ्रेश होने के लिए फिटनेस सेंटर और स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स आपकी काफी मदद करेगा।

* जिंजर होटल

सेल्फ चैक इन फैसिलिटी वाला इंडिया का यह पहला होटल है। इसलिए बिना वक्त गवाएं आप यहां आसानी से कियोस्क के जरिए चैकइन कर सकते हैं। बिजनेस ट्रेवलर्स के लिए यह परफैक्ट होटल माना जाता है। तो अगली बार बिजनेस मीटिंग के लिए होटल चुनने से पहले इन होटल्स में विजिट करना आपके लिए बेस्ट रहेगा।