देश के ये 5 खूबसूरत हिल स्टेशन किसी जन्नत से कम नहीं, घूमने के लिए आज ही बनाए अपना प्लान

वर्तमान समय पहले जैसा नहीं रहा जब आपकी मर्जी हो और आप घूमने निकल जाए। आजकल घूमने जाने से पहले पूरी प्लानिंग करनी पड़ती है और उस जगह के बारे में पूरी जानकारी लेनी पड़ती है ताकि आप अच्छे से घूम सकें। ऐसे में अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में घूमने जाने के लिए किसी हिल स्टेशन की सोच रहे हैं तो इसकी प्लानिंग अभी से कर ले। इसलिए आज हम आपको देश के कुछ खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में।

* नैनीताल

उत्तराखंड राज्य में स्थित नैनीताल बहुत खूबसूरत हनीमून स्थान है। नैनीताल बर्फ से ढ़का हुआ और पहाड़ों के बीच बसा हुआ है। यह झीलों से घिरा हुआ है जिनमें सबसे प्रमुख झील नैनी झील है।

* दार्जिलिंग

दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में स्थित है। पुराने और नए भवन का मेल इस शहर में जाएगा। दार्जिलिंग की चाय और टॉय ट्रेन काफी मशहूर है। टॉय ट्रेन से आप पूरे दार्जिलिंग के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। खासतौर पर यहाँ की ऊंची वादियों का लुफ्त आसानी से देखने को मिल जायेगा।

* मुन्नार

मुन्नार भारत के मशहूर हिल स्टेशनों में से एक है। यहां के चाय बागान भारत में सबसे ऊंचाई पर स्थित हैं। यहाँ पर सबसे जायकेदार चाय का उत्पादन होता है।

* कश्मीर

कश्मीर अपनी खूबसूरती की वजह से लोगों के लिए मंदपसन्द स्थान है। कश्मीर की मशहूर जगह हैं गुलमर्ग और सोनमर्ग है। यहाँ की खूबसूरती में आप कही खो से जायेगे।

* श्रीनगर

श्रीनगर की खूबसूरती हमेशा से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती आई है। यह हाउसबोट, हिस्टॉरिक गार्डन और घाटियों के लिए फेमस है।