मॉनसून के समय बालों से आने लगती हैं बदबू, इन आसान टिप्स से दूर करें यह समस्या

मॉनसून का सीजन जारी हैं जहां देश के कई इलाकों में लगातार बरसात जारी हैं। बारिश से मौसम तो सुहाना हो जाता हैं लेकिन कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता हैं। बालों को भी बरसात के दिनों में परेशानी झेलनी पड़ती हैं। इन दिनों में धुप कम निकलने की वजह से बालों में पसीना और नमी रहती हैं और इनसे बदबू आने लगती हैं। बालों से आती इस स्मेल के कारण किसी के पास भी जाने से कतराने लगते हैं। ऐसे में मॉनसून के दिनों में बालों को स्वस्थ और खुशबूदार रखने के लिए आपको खास ख्याल रखने की जरूरत है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से बालों में पसीने से आनी वाली इस दुर्गंध से बचा जा सकता हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...


टी ट्री ऑयल

गंदगी और नमी मिलकर बालों में डैंड्रफ पैदा करती हैं। ये बालों के झड़ने के अलावा उनमें बदबू का कारण भी बनता है। टी ट्री ऑयल की होम रेमेडी से इसे दूर किया जा सकता है। टी ट्री ऑयल में बादाम का तेल मिलाएं और इस मिश्रण को बालों पर लगाएं। फिर बालों को गुनगुने पानी से साफ कर लें। ऐसा करने के बाद आप एक बार में फर्क देख पाएंगे।

शहद और दालचीनी

बालों से बदबू दूर करने के लिए बाल धोने से आधा घंटे पहले शहद और दालचीनी पाउडर को 1 कप पानी में उबालकर ठंडा कर लें। फिर इसे बालों में लगाएं।

नींबू

बालों में आने वाला एक्सट्रा ऑयल बदबू की परेशानी को बढ़ा सकता है। इस ऑयल को आप नींबू से जुड़े घरेलू नुस्खे से दूर कर सकते हैं। इसके लिए दही में नींबू का रस मिलाएं और बालों में लगाएं। ये बदबू ही नहीं सिर में होने वाली खुजली को भी खत्म करेगा।

गुलाब जल

गुलाब जल बदबूदार बालों के लिए एक प्रभावी न्यूट्रिलाइजर के रूप में काम करता है। यह बदबूदार बालों के लिए सबसे सरल घरेलू उपचारों में से एक है। इसे सीधे अपने बालों पर स्प्रे करें और गंध से छुटकारा पाएं।

सेब का सिरका

सेब के कुदरती तत्वों से भरपूर सिरका हेल्थ के लिए रामबाण माना जाता है। बहुत सी महिलाएं सेब का सिरका बालों में कंडिशनर के तौर पर भी इस्तेमाल करती हैं, क्या आप जानती हैं कि यह आपके बालों से स्मैल दूर करने में भी असरदार है? बालों को शैंपू करने के बाद अगर आप एक ढक्कन सेब का सिरका आधा मग पानी में घोलकर बालों पर डालती हैं तो इससे बालों से आने वाली स्मेल से छुटकारा मिलेगा और बाल शाइनी भी नजर आएंगे।


नीम का तेल

यह एंटीसेप्टिक तेल है, जो बदबूदार बालों के लिए दो तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। बालों को शैंपू करने से पहले इस तेल की कुछ बूंदों को अपने शैंपू में मिला लें। इसके अलावा, नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर उसके पानी से सिर को धोया जा सकता है।

टमाटर

सिर में बैक्टीरिया के पनपने की वजह से भी बदबू की दिक्कत खड़ी हो सकती है। इस बैक्टीरिया को आप टमाटर के रस से खत्म कर सकते हैं। टमाटर का रस लें और इसे सीधे बालों पर लगाएं। बाद में नॉर्मल वाटर से इसे साफ कर लें।


बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा बदबूदार बालों के लिए एक एंटीडोट का काम करता है। यह बालों से निकलने वाले अतिरिक्त तेल को सोख लेता है। 1 चम्मच बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी में मिक्स करें और पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को अपने गीले बालों पर लगाएं और 5 मिनट बाद इसे धो लें।