एक रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर्स के बीच आपसी प्यार होना बहुत जरूरी होता हैं। इस आपसी प्यार को बढाने में सबसे कारगर उपाय है सेक्स जो दोनों की रजामंदी से हों। सेक्स दोनों पार्टनर के बीच प्यार को दर्शाता हैं। इसलिए एक सफल सेक्स आपकी रिलेशनशिप को अच्छा बनाता हैं। उसी तरह एक ख़राब सेक्स भी आपकी रिलेशनशिप पर असर डालता हैं। इसलिए व्यक्ति को अपनी सेक्स पॉवर को बढ़ाने की आवश्यकता होती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू इलाज बताने जा रहे हैं जो आपकी सेक्स पॉवर में इजाफा करेंगे। तो आइये जानते हैं...
* मूली के बीज 200 ग्राम मूली के बीज महीन पीसकर चूर्ण बना लें और इसमें से 5-6 ग्राम चूर्ण, मक्खन या मलाई के साथ सुबह और शाम खाएं। यह पुरूषत्व बढ़ाने का एक बहुत बढ़िया नुस्खा है।
* पीपल पीपल का फल और पीपल की कोमल जड़ को बराबर मात्रा में लेकर चटनी बना लें। इस 2 चम्मच चटनी को 100 मि।ली। दूध तथा 400 मि।ली। पानी में मिलाकर उसे लगभग चौथाई भाग होने तक पकाएं। फिर उसे छानकर आधा कप सुबह और शाम को पी लें। इसके इस्तेमाल करने से वीर्य में तथा सेक्स करने की ताकत में वृद्धि होती है।
* अश्वगंधा अश्वगंधा का चूर्ण, असगंध तथा बिदारीकंद को 100-100 ग्राम की मात्रा में लेकर बारीक चूर्ण बना लें। चूर्ण को आधा चम्मच मात्रा में दूध के साथ सुबह और शाम लेना चाहिए। यह मिश्रण वीर्य को ताकतवर बनाकर शीघ्रपतन की समस्या से छुटकारा दिलाता है।
* सोंठ 4 ग्राम सोंठ, 4 ग्राम सेमल का गोंद, 2 ग्राम अकरकरा, 28 ग्राम पिप्पली तथा 30 ग्राम काले तिल को एकसाथ मिलाकर तथा कूटकर बारीक चूर्ण बना लें। रात को सोते समय आधा चम्मच चूर्ण लेकर ऊपर से एक गिलास गर्म दूध पी लें। यह रामबाण औषधि शरीर की कमजोरी को दूर करती है और सेक्स शक्ति को बढ़ाती है।
* इमली के बीज 1/2 kg इमली के बीज को 2 दिनों तक पानी में भिगोकर रखें और उसके बाद उनके छिलके उतार लें इसके बाद इन बीजों को पीस लें और थोड़ी सी पिसी हुई मिश्री भी मिलाएं और इस मिश्रण को बनाने के बाद सुबह शाम एक चम्मच दूध के साथ ले ऐसा करने से आपके सेक्स क्षमता बढ़ेगी।
* छुहारे चार-पांच छुहारे, दो-तीन काजू और दो बादाम को 300 ग्राम दूध में खूब अच्छी तरह से उबालकर तथा पकाकर दो चम्मच मिश्री मिलाकर रोजाना रात को सोते समय लेना चाहिए। इससे यौन इच्छा और काम करने की शक्ति बढ़ती है।
* उंटगन के बीज6 ग्राम उंटगन के बीज, 6 ग्राम तालमखाना तथा 6 ग्राम गोखरू को समान मात्रा में लेकर आधा लीटर दूध में मिलाकर पकाएं। यह मिश्रण लगभग आधा रह जाने पर इसे उतारकर ठंडा हो जाने दें। इसे रोजाना 21 दिनों तक समय अनुसार लेते रहें। इससे नपुंसकता (नामर्दी) रोग दूर हो जाता है।