कान शरीर का एक महत्वपूर्ण और सेंसेटिव अंग हैं जिसमें उठी तकलीफ इंसान को बहुत परेशानी में डालती हैं। खासतौर से इस ठण्ड के मौसम में सर्दी-जुकाम या फिर संक्रमण की वजह से कान में दर्द की समस्या पनपने लगती हैं। कान का यह दर्द बेहद तकलीफदेह साबित होता हैं जिसकी वजह से काम में भी मन नहीं लग पाता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि समय रहते उचित इलाज किया जाए ताकि कान दर्द से राहत मिल पाए। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे देसी नुस्खें बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से कान में दर्द की परेशानी से काफी हद तक राहत पाई जा सकती हैं।
जैतून का तेलकान में दर्द होने पर जैतून तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। जैतून तेल से आपको काफी लाभ मिलेगा। इसके लिए 1 चम्मच में जैतून तेल गर्म कर लें। हल्दे के गर्म तेल को अपने कान में डालें। हालांकि, अगर आपके कान में अधिक परेशानी हो रही है, तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
मेथीकान में दर्द को दूर करने के लिए मेथी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए मेथी को पीस लें। अब इसमें थोड़ा सा गाय का दूध मिक्स कर लें। तैयार मिश्र की कुछ बूंदे अपने कान में डाल लें। यह कान के संक्रमण को दूर करने में काफी लाभकारी है। साथ ही इससे कान दर्द से आपको काफी आराम मिल सकता है।
नीम की पत्तियांकान में दर्द होने पर नीम की पत्तियां आपके लिए लाभकारी हो सकती हैं। इसके लिए नीम की कुछ ताजी पत्तियां लें। अब इन पत्तियों से रस निकाल लें। इस रस की 2 से 3 बूंदें अपने कान में डाल लें। इससे कान दर्द और संक्रमण से तुरंत राहत मिलेगा।
तुलसीतुलसी का रस कई परेशानियों को दूर करने में लाभकारी साबित हो सकता है। कान में दर्द होने पर भी आप इसके रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए तुलसी की कुछ पत्तियां लें। अब इन पत्तियों से रस निकालकर अपने कानों में डालें। 2 से 3 दिन तक इस रस का इस्तेमाल करने से कान में दर्द से आराम मिलेगा। लेकिन ध्यान रखें कि किसी भी नुस्खे का इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
आम की पत्तियांआम की पत्तियां कान में दर्द होने पर दवा की तरह कार्य कर सकती हैं। कान में दर्द होने पर आम की ताजी पत्तियों को पीस लें। अब इससे रस निकाल लें। अब इसे ड्रॉपर की मदद से अपने कान में डालें। इससे कान दर्द का इलाज किया जा सकता है। संक्रमण और कान में दर्द होने पर डॉक्टर के सलाहनुसार आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
अजवाइनकान में दर्द का इलाज करने के लिए आप अजवाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अजवाइन का तेल और सरसों के तेल बराबर मात्रा में मिक्स कर लें। अब इस तेल को अपने कानों में रात में सोने से पहले डाल लें। इससे कान में दर्द को दूर किया जा सकता है।
प्याज का रसकान में दर्द को दूर करने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच प्याज का रस निकाल लें। अब इस रस को हल्का सा गुनगुना कर लें। अब इस रस की 2 से 3 बूंदें अपने कान में डाल लें। दिन में 2 से 3 बार इस रस का इस्तेमाल करने से काफी लाभ हो सकता है।
अदरक का रसकान में दर्द को दूर करने के लिए अदरक के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप सीधे तौर पर अदरक के रस को अपने कान में डाल सकते हैं। इसके अलावा अदरक के रस को जैतून तेल के साथ मिक्स करके भी आप अपने कान में डाल सकते हैँ।