किसी वरदान से कम नहीं हैं महिलाओं के लिए अलसी, जानें इसके 7 फायदे और सेवन करने का तरीका

आज के समय में महिलाओं के लिए सेहतमंद जीवन जीना आसान काम नहीं हैं क्योंकि इसके लिए आपको अच्छी लाइफस्टाइल के साथ ही आहार में ऐसी चीजों को शामिल करने की जरूरत होती हैं जो शरीर को मजबूती प्रदान करें। ऐसे में महिलाओं के लिए वारदात साबित होते हैं अलसी के बीज जिनमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम, फास्फोरस, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं। इनकी तासीर गार्म होती हैं इसलिए सर्दियों का यह मौसम इनके सेवन का उचित समय हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे है कि किस तरह अलसी के बीज का सेवन किया जाना चाहिए और यह कैसे महिलाओं की सेहत को फायदा पहुंचाएंगे। तो आइये जानते हैं इसके बारे में...

वजन करे कंट्रोल

फाइबर से भरपूर अलसी के बीजों का सेवन करने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है। ऐसे में इसका सेवन करने से वजन घटाने में मदद मिलती है। अगर आप मोटापे से परेशान हैं तो इसे अपनी डेली डाइट में शामिल कर सकती है।

पाचन तंत्र करें मजबूत

इसमें फाइबर अधिक मात्रा में मौजूद होता है। इसका सेवन करने से पाचन तंत्र में सुधार आता है। ऐसे में कब्ज, अपच, एसिडिटी, गैस आदि पेट संबंधी समस्याओं से बचाव रहता है।

हार्मोनल असंतुलन सही करने में फायदेमंद

हार्मोनस को संतुलित करने के लिए डेली डाइट में अलसी के बीच शामिल किए जा सकते हैं। ये बीज एस्ट्रोजन हार्मोन स्तर को कंट्रोल रखने में मदद करते हैं। हार्मोनल असंतुलन पीसीओडी, पीसीओएस का लक्षण माने जा सकते हैं। ऐसे में पीसीओडी की समस्या को ठीक करने के लिए अलसी के बीजों का सेवन किया जा सकता है।

फर्टिलिटी बढ़ाने में मददगार

मां बनने की खुशी हर महिला के लिए बेहद खास होती है। मगर कई महिलाओं को कंसीव करने में परेशानियां आती है। इससे बचने के लिए आप अलसी के बीजों को अपनी डेली डाइट में शामिल कर सकती है। हेल्थ एक्सपर्ट अनुसार, इससे प्रजनन क्षमता या फर्टिलिटी बढ़ने में मदद मिलती है।

पीरियड्स संबंधी समस्याओं से मिलेगी राहत

आजकल के समय गलत खानपान व लाइफस्टाइल के कारण लड़कियों को पीरियड्स से जुड़ी समस्याएं रहती है। इससे बचने के लिए अलसी का सेवन करना बेस्ट ऑप्शन है। आयरन, विटामिन, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल आदि गुणों से भरपूर अलसी पीरियड्स संबंधी परेशानियां दूर करने में मदद करती है।

डायबिटीज रखे कंट्रोल

अलसी के बीज शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी मदद करते हैं। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए।

आंखों की रोशनी बढ़ाएं

इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ऐसे में इसका सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ने व इससे जुड़ी समस्याओं से बचाव रहता है।

ऐसे करें अलसी के बीजों को डाइट में शामिल

- रातभर 1 गिलास पानी 1 चम्मच अलसी के बीजों को भिगोकर सुबह खाली पेट इसे चबाकर खाएं।
- आप शाम को स्नैक्स के तौर पर अलसी के बीजों को भूनकर खा सकती है।
- इसे स्मूदी या किसी ड्रिंक में गार्निश करके भी डाइट में शामिल किया जा सकता है।
- इसे दाल, सब्जी व अन्य चीजों में मिलाकर भी खाया जा सकता है।