पेट को हमारे शरीर का अभिन्न अंग माना जाता हैं, क्योंकि पूरे शरीर का संचालन पेट से ही होता हैं। यदि पेट में कोई दिक्कत उत्पन्न होती है तो यह आपके पूरे शरीर पर प्रभाव डालती हैं। अक्सर देखा गया है कि गलत खान-पान की वजह से पेट में दर्द उत्पन्न होने लग जाता हैं। लेकिन क्या आपने कभी यह ध्यान दिया है कि पेट दर्द Stomach Pain भी कई तरह का होता हैं। पेट में दर्द अलग-आलग हिस्सों में उत्पन्न होता हैं, जो कि शरीर की विभिन्न बीमारियों को दर्शाता हैं। तो आइये जानते हैं पेट दर्द के इन इशारों को।
* पेट के ऊपर में दर्दपेट में ऊपर की तरफ दर्द सामान्यतः गैस्ट्राइटिस, लिवर में खराबी, आमाशय में छेद होने होने के कारण होता है। इसके अलावा पेट में दर्द होने के पीछे एसोफेगिटिस नामक रोग भी जिम्मेदार होता है। पित्त की थैली में पथरी होने पर आमतौर पर पेट के दाएं तरफ दर्द होता है।
* पेट के बीचो-बीच दर्दपेट के बीचोबीच दर्द का कारण अक्सर पैन्क्रियाज की खराबी के कारण होता है। पेट के निचले भाग में दर्द एपेन्डिसाइटिस, मूत्राशय में पथरी या संक्रमण के कारण होता है। लेकिन महिलाओं में पेट के निचले हिस्से में दर्द के कई कारण हो सकते हैं जैसे गर्भाशय में किसी तरह की खराबी, फाइब्रायड, एंड्रीयोमेट्रीयोसिस, माहवारी या कोई अन्य बीमारी भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकती है
* पेट के एक तरफ दर्दपेट के एक तरफ दर्द का कारण गुर्दे में पथरी या गुर्दे की अन्य कोई बीमारी हो सकती है। एसीडिटी या अल्सर की शिकायत होने पर पेट के बीचोबीच अधिक दर्द होता है। यह दर्द भले ही सुनने में बहुत मामूली लगता है लेकिन इसकी पीड़ा बहुत खतरनाक होती है।
* पूरे पेट में दर्द होनायदि आंतों में सूजन होती है तो लगभग पूरे पेट में ही दर्द होता है। इन बीमारियों या दर्द के चलते यदि पेट दर्द का इलाज सही समय पर न करवाया जाए तो यही बीमारियां स्वास्थ्य के लिए बड़ी समस्या बन सकती हैं। पेट दर्द के लिए अल्ट्रासाउंड, एंडोस्कोपी, एक्सरे, सीटी स्कैन और रक्त की जांच कराई जाती हैं जिससे सही समय पर सही इलाज दिया जा सकें।