डेंगू बुखार में मरीज को आती हैं ये 6 समस्याएं, लक्षणों को जानकर लें उचित इलाज

कोरोना के साथ ही इन दिनों में डेंगू बुखार बड़ी परेशानी बन रहा हैं जिसके रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। एडीज एजिप्टी प्रजाति के मच्छर के काटने से यह बीमारी फैलती हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि अपने आसपास सफाई रखी जाए ताकि मच्छर ना पनपें और डेंगू से बचा जाए। डेंगू बुखार के लक्षणों को समय पर जानकर उचित इलाज लेने की जरूरत होती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए डेंगू बुखार में मरीज को होने वाली समस्याओं के बारे में बताने जा रहे हैं। ये लक्षण आपको सामान्य बुखार से अलग डेंगू बुखार की पहचान कराएंगे। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

डेंगू रक्तस्रावी बुखार

अगर डेंगू गंभीर हो जाए, तो यह जानलेवा भी हो सकता है। इसलिए आपको इसके लक्षणों को ध्यान में रखना चाहिए। कभी-कभी डेंगू इतना खतरनाक हो जाता है कि इसकी वजह से खून बहना शुरू हो जाता है। इस स्थिति में लगातार तेज बुखार रहता है। इसे डेंगू रक्तस्त्रावी बुखार या डेंगू हैमरेजिक फीवर कहा जाता है। गंभीर पेट में दर्द, नाक-मुंह और मसूड़ों से खून निकलना, त्वचा रगड़ने पर रक्त स्त्राव, बिना खून के लगातार उल्टी आना, काला मल, भूख में कमी और जोडों-मांसपेशियों में दर्द डेंगू रक्तस्त्रावी के लक्षण हैं।

डेंगू आघात सिंड्रोम

डेंगू बुखार के बिगड़ने पर आप डेंगू आघात सिंड्रोम या डेंगू शॉक सिंड्रोम का भी शिकार हो सकते हैं। जब डेंगू की स्थिति खराब हो जाती है, तो यह स्थिति पैदा होती है। रक्तचाप में अचानक गिरावट, नाडी का तेज होना, सांस लेने में कठिनाएं, चिपचिपी त्वचा, बेचैनी और शुष्क मुंह डेंगू आघात सिंड्रोम के लक्षण हैं।

सांस लेने में कठिनाई

डेंगू होने पर अकसर तेज बुखार, लगातार खांसी, जोड़ों में दर्द की शिकायत रहती है। लेकिन अगर इसके सामान्य लक्षणों को नजरअंदाज किया जाए, तो समस्या बढ़ सकती है। डेंगू बुखार होने पर आपको सांस लेने में भी कठिनाई हो सकती है। अगर आप डेंगू के मरीज हैं, आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही है, तो आपको तत्काल डॉक्टर या चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।

पैंक्रियाज में सूजन

डेंगू में तेज, लगातार बुखार एक सामान्य लक्षण है। इसके साथ ही डेंगू में प्लेटलेट्स कम होने लगते हैं। इतना ही नहीं डेंगू के मरीजों के पैंक्रियाज में भी सूजन मिल रही है। डेंगू के मरीजों में पेट, लंग्स और गाल ब्लेडर में भी पानी भरता है। डेंगू के गंभीर लक्षणों में सांस लेने में तकलीफ, नाक-मसूड़ों में खून आना, बेहोरी होना और उल्टी में खून आना शामिल हैं।

डेंगू मरीजों में लिवर में समस्या

डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट्स कम होने के साथ ही स्थिति गंभीर भी हो जाती है। डेंगू की वजह से मरीजों के लिवर में भी समस्या होने लगती है। इस स्थिति में ब्लीडिंग की समस्या, पेट दर्द और बीपी की भी समस्या देखने को मिलती है।

फेफड़ों की समस्या

डेंगू के मरीजों में फेफड़ों में समस्या भी देखने को मिलती है। इसमें लगातार तेज बुखार, उल्टी, खांसी और खांसी में खून आने की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को आप बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें, इससे आपकी समस्या बढ़ सकती है। फेफड़ों में दिकक्त होने पर समस्या बढ़ने लगती है, इसलिए इसका समय रहते इलाज बहुत जरूरी है।