गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है और तापमान दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में नींबू पानी एक ऐसा ठंडा और तरोताजा कर देने वाला पेय बन जाता है, जो इस चिलचिलाती धूप में राहत का अहसास कराता है। नींबू पानी न सिर्फ प्यास बुझाता है, बल्कि यह शरीर को एनर्जी देने और डिहाइड्रेशन से बचाने में भी बेहद कारगर है। विटामिन-सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर नींबू पानी शरीर को अंदर से साफ करने, पाचन सुधारने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है। यही वजह है कि गर्मियों में इसे बार-बार पीने का मन करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नींबू पानी पीने का सबसे सही समय क्या होता है और इसे पीने से स्वास्थ्य को क्या-क्या फायदे मिलते हैं? आइए जानते हैं नींबू पानी पीने से जुड़ी जरूरी बातें और इसके सेवन से होने वाले चौंकाने वाले फायदे।
नींबू पानी पीने का सही समय: कब पिएं और कब नहीं?नींबू पानी सेहत के लिए जितना फायदेमंद है, उतना ही जरूरी है इसे सही समय पर पीना। गलत समय पर सेवन करने से इसके फायदे कम और नुकसान ज्यादा हो सकते हैं। आइए जानें नींबू पानी पीने का सबसे सही समय और कब इससे बचना चाहिए:
सुबह खाली पेट – सबसे असरदार समय- सुबह-सुबह गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीना बेहद फायदेमंद होता है।
- यह पाचन तंत्र को सक्रिय करता है और शरीर से विषैले तत्व बाहर निकालता है।
- मेटाबॉलिज्म तेज करने और वजन घटाने में मदद करता है।
खाने से 30 मिनट पहले- भोजन से पहले नींबू पानी पीना पाचन एंजाइम्स को उत्तेजित करता है।
- इससे खाना बेहतर पचता है और एसिडिटी की समस्या भी कम होती है।
वर्कआउट या शारीरिक मेहनत के बाद- व्यायाम या धूप में समय बिताने के बाद नींबू पानी पीने से शरीर को खोए हुए इलेक्ट्रोलाइट्स मिलते हैं।
- यह थकान को कम करता है और एनर्जी रिस्टोर करता है।
दोपहर के समय- तेज गर्मी में दिन के वक्त नींबू पानी पीने से शरीर ठंडा और हाइड्रेटेड रहता है।
- यह लू लगने से भी बचाव करता है।
इन समयों पर नींबू पानी पीने से बचें- रात को सोने से पहले नींबू पानी न पिएं, इससे एसिडिटी और बार-बार पेशाब आने की परेशानी हो सकती है।
- नींबू में एसिडिक गुण होते हैं, जिससे दांतों के इनेमल को नुकसान हो सकता है। इसे स्ट्रॉ से पीना बेहतर होता है।
नींबू पानी पीने के फायदे (Benefits of Lemon Water)नींबू पानी पीने के जबरदस्त फायदेनींबू पानी सिर्फ प्यास बुझाने वाला पेय नहीं, बल्कि यह सेहत का खजाना भी है। इसमें मौजूद विटामिन-सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स शरीर को कई तरीकों से फायदा पहुंचाते हैं। आइए जानते हैं नींबू पानी पीने से होने वाले बेहतरीन फायदों के बारे में:
पाचन को बेहतर बनाए : नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है। इससे कब्ज, गैस, ब्लोटिंग और एसिडिटी की समस्या में राहत मिलती है।
इम्युनिटी को मजबूत करे : विटामिन-सी से भरपूर नींबू पानी रोजाना पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इससे सर्दी-खांसी और वायरल इन्फेक्शन से बचाव होता है।
वजन घटाने में मददगार : गुनगुने पानी के साथ नींबू का सेवन मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और फैट को तेजी से बर्न करता है। यह वजन कम करने की कोशिश में लगे लोगों के लिए कारगर उपाय है।
शरीर को डिटॉक्स करे : नींबू पानी लिवर को साफ करता है और शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे त्वचा भी निखरी और चमकदार बनती है।
हाइड्रेशन बनाए रखे : गर्मियों में नींबू पानी शरीर को न सिर्फ हाइड्रेटेड रखता है, बल्कि पसीने से खोए हुए इलेक्ट्रोलाइट्स की पूर्ति भी करता है। इससे थकावट कम होती है।
त्वचा को दे ग्लो : नींबू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की रंगत निखारते हैं और मुंहासे, झुर्रियों और दाग-धब्बों से बचाव करते हैं।
ब्लड प्रेशर कंट्रोल करे : नींबू पानी में पाया जाने वाला पोटैशियम ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने में मदद करता है और दिल को भी स्वस्थ रखता है।
सांसों की बदबू दूर करे : नींबू पानी मुंह के बैक्टीरिया को मारता है और सांसों को ताजगी प्रदान करता है, जिससे आप पूरे दिन फ्रेश महसूस करते हैं।