इन 7 उपायों की मदद से मिलेगी आंखों में होने वाली खुजली से राहत, जानें और आजमाए

शरीर के विभिन्न हिस्सों में से आंखें बेहद संवेदनशील हिस्सा होती हैं जिसमें आई जरा सी भी तकलीफ बेहद पीड़ादायी होती हैं। आंखें ही हैं जिनकी मदद से हम इस रंगीन दुनिया को देख पाते हैं तो ऐसे में इंक ख्याल रखना बहुत जरूरी होता हैं। देखा जाता हैं कि आजकल प्रदूषण और धूल-मिट्टी की वजह से कई बार आंखों में खुजली होने लगती हैं और बार-बार हाथ आंखों पार चला जाता हैं। ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आंखों में होने वाली खुजली से राहत मिलेगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

पानी के छींटे मारे

आंखों में खुजली होना सामान्य है। यह समस्या खुद ब खुद ठीक हो जाती है। लेकिन अगर खुजली ज्यादा हो रही हो, तो इस स्थिति में आप आंखों पर ठंडे पानी की छींटे मारें। इससे आंखों में खुजली की परेशानी से तुरंत राहत मिल सकता है। साथ ही आपकी अन्य समस्याएं जैसे- जलन, लालिमा की परेशानी भी दूर हो सकती है।

कॉटन से दूध लगाएं

ठंडा दूध भी आपके लिए काफी लाभकारी हो सकता है। खासतौर पर अगर आपके आंखों में खुजली, जलन या फिर किसी अन्य तरह की परेशानी हो रही है, तो इस स्थिति में कॉटन की मदद से आंखों के आसपास दूध लगाएं। ध्यान रखें कि इसमें किसी भी तरह का मिश्रण न हो।

गर्म फूंक भी है मददगार

अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी आंखों में कुछ चला जाता है तो एक सूती कपड़े या तौलिए पर गर्म फूंक मारकर आंखों में लगाने से समस्या को दूर किया जा सकता है। ऐसा ही कुछ आंखों की खुजली को दूर करने के लिए भी है। आंखों में खुजली की समस्या हो रही है तो ऐसे में आप तौलिया में गरम फूंक मारकर आंखों पर कुछ समय के लिए रखें। इससे अलग आप गर्म सेक के लिए प्रेस या हीटर भी संभाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान दें कि ज्यादा तेज गर्म भी आंखों पर ना छुएं वरना समस्या और बढ़ सकती हैं।

गुलाबजल डालें

आंखों में खुजली होने पर आंखों के अंदर गुलाबजल डालें। इससे आपको काफी आराम महसूस हो सकता है। हालांकि, गुलाजबल डालते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि इसमें किसी भी तरह का केमिकल न हो। अगर गुलाबजल में केमिकल होगा, तो यह आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए कोशिश करें कि होममेड गुलाबजल ही आंखों में डालें।

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से भी आंखों में खुजली की परेशानी को दूर किया जा सकता है। दरअसल, एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है, जो आंखों में खुजली और जलन की परेशानी से राहत दिला सकता है। एलोवेरा जेल को आंखों में लगाने के लिए शुद्ध एलोवेरा पत्तियों से जेल बाहर निकाल लें। अब एक कॉटन की मदद से आंखों के आसपास इसे लगाएं। फिर थोड़ी देर बाद इसे साफ कर लें। इससे काफी राहत मिल सकती है।

सौंफ का पानी

सौंफ के पानी का इस्तेमाल करने से भी आंखों में खुलजी की परेशानी को भी दूर किया जा सकता है। इसके लिए सौंफ के बीज को साफ पानी में उबाल लें। अब इस पानी को ठंडा कर लें। इसके बाद इस पानी को आंखों के आसपास लगा लें। इससे आपको काफी राहत मिल सकता है।

शुद्ध घी का इस्तेमाल

शुद्ध घी के इस्तेमाल से भी आंखों की खुजली को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप रुई के फाहे में ठंडे पानी की कुछ बूंदे और घी की कुछ बूंदे मिलाएं और रुई को अपनी आंखों पर थोड़े समय के लिए रखें। ऐसा करने से न केवल आंखों के दर्द से राहत मिल सकती है बल्कि खुजली की समस्या से भी राहत मिल सकती है।