#Fashion पर्फेक्ट लुक के लिए साडी पहनते समय ध्यान रखें इन बातों का

आजकल अक्सर लड़कियों को जीन्स, कुर्ती या वेस्टर्न ड्रेसेज में देखा जाता हैं। लेकिन जब फेस्टिवल टाइम या घर में कोई फंक्शन आता है तो वे साडी पहनना पसंद करती हैं। क्योंकि साडी में महिलाओं का लुक बिलकुल अलग आता हैं और माना जाता है कि लडकियां सबसे सुन्दर साडी में ही लगती हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि कई महिलाओं को पहली बार साड़ी पहनती है तो समस्याएं आती हैं। हांलाकि जो रोज साडी पहनती हैं उन्हें भी कभी-कभी साड़ी पहनने में समस्या आती हैं। खूबसूरती को बनाये रखने के लिए साडी पहनते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं ताकि आप अपना पर्फेक्ट लुक पा सकें। तो आइये जानते हैं साडी पहनते समय ध्यान रखने वाली बातों के बारे में।

* साड़ी का चुनाव

यदि आप पहली बार साड़ी पहनने जा रही हों तब सबसे पहले आप अपनी साड़ी का चुनाव जरूर कर लें। क्योंकि, शुरुआत में भूलकर भी हैवी साड़ी न पहनें क्योंकि इसे संभालने में आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए आप हमेशा हल्की साड़ियों का चुनाव करें जैसे कि शिफॉन, सिल्क या फिर जॉर्जेट की साड़ियां इसके लिए बेस्ट है। जिसे आप आसानी से बांध सकती हैं और संभाल भी सकती हैं।

* अपनी बॉडी को समझें


अगर कोई साड़ी सेलेब्रिटी पर अच्छी लग रही है या किसी साड़ी का रंग आपको बहुत अच्छा लगा है, तो इसका मतलब ये नहीं कि वो साड़ी आप पर भी अच्छी लगेगी। आपकी बॉडी सेलेब्रिटी से बहुत अलग है। इसीलिए पहले अपनी बॉडी को समझें फिर उसके मुताबिक साड़ी लें। साथ ही यह भी समझें कि आपको साड़ी में क्या शो करना है- कर्व, कमर या फिर बेक। अगर कर्व या कमर दिखानी हैं तो नेट साड़ी लें। वहीं, अगर रात के किसी फंक्शन में साड़ी पहननी है तो sequined साड़ी पहनें।

* अंडर गारमेंट्स का भी ध्यान रखें


यदि आप डीप गले की ब्लाउज पहन रही हों तब आपको वैसे अंडर गारमेंट्स का चुनाव करना चाहिए जिसके स्ट्रेप्स बाहर की ओर न दिखें। क्योंकि, यह काफी भद्दा दिखता है।

* फैब्रिक को जानें

अगर आप पतली-दुबली हैं तो वेव्स वाली साड़ी का चुनाव करें। इसमें साड़ी पर किया गया काम भी दिखेगा और यह वॉल्यूम एड करेगा जिससे आपके कर्व भी दिखेंगे। अगर आप मोटी हैं और आपको ऐसी साड़ी चाहिए जिसमें बॉडी पतली लगे, साथ ही उसमें सेक्सी लुक भी मिले तो क्रेप या जॉर्जेट के कपड़े वाली साड़ी चुनें। यह फैब्रिक ज्यादा फैलता नहीं है इसीलिए यह आपकी बॉडी के साथ आसानी से फ्लो हो जाएगा।

* सही जगह पर बांधे साड़ी

साड़ी का पूरा लुक आपके साड़ी बांधने के ऊपर निर्भर करता है, इसलिए जब भी साड़ी बांधे उसे सही जगह पर बांधे। हालाँकि, लड़कियां सबसे ज्यादा गलतियाँ साड़ी की प्लीट बांधने के दौरान करती हैं। वह सही जगह पर प्लीट को नहीं लेती हैं, जबकि इसे नाभि के थोड़ा राइट साइड में बांधना चाहिए।

* अच्छे से पिनअप करें

साड़ी को अच्छे से जगह से पिनअप करें ताकि आपको बार-बार सँभालने की जरूरत न पड़े और आप आसानी से चल सकें।

* साड़ी के साथ एस्सेसरिज भी

आजकल साड़ी के साथ एस्सेसरिज बहुत जरूरी है, यही आपकी साड़ी को कम्प्लीट लुक देती है। इसीलिए जब भी साड़ी खरीदें, ध्यान रखें कि इसके साथ आपको कौन सी जूलरी पहननी हैं। जैसे आपकी जड़ाऊ जूलरी साड़ी के लुक को छिपा देगी। कांजीवरम साड़ी पर टेम्पल जूलरी अच्छी लगेंगी। गोल्ड नेकलेस ज़रदोज़ी साड़ी पर और डायमंड जूलरी कॉकटेल साड़ी पर खूबसूरत लगेंगी।