मुलायम चमकते एकदम सीधे-सीधे, स्ट्रेट बाल हर लड़की की पहली पसंद होते हैं। जहां लड़कियां खुद को स्ट्रेट बालों में देखना चाहती हैं, वही लड़के भी लड़कियों के लंबे स्ट्रेट बाल के कायल हो जाते हैं। कुछ लड़कियों के कुदरती ही सीधे-सीधे बाल होते हैं लेकिन सभी लड़कियां इतनी लकी नहीं होती हैं। ऐसे में वे पार्लर के चक्कर लगाती है और महंगे उत्पादों पर खर्च करती है, लेकिन तब भी कुछ समय बाद उनके बाल वापस अपने नेचुरल रूप में आ जाते है। ऐसे में यदि अब आपको पता चले कि कुछ ऐसे घरेलू तरीके है, जिनसे आप घर पर ही बिना खर्च के स्ट्रेट बाल पा सकती हैं, तो आप जरूर उन्हें आजमाना चाएगी। आइए जानते है, बालों को स्ट्रेट करने के घरेलू तरीके-
आयरन द्वाराएक दिन पहले धुले हुए बालों पर स्ट्रैटेनिंग बेहतर ढंग से होती है। बाल धोने के लिए अपने बालों के अनुकूल शैम्पू तथा कंडीशनर चुनें। घने तथा छल्लेदार बालों के लिए इन्हें मुलायम करने वाले (स्मूथिंग) शैम्पू तथा कंडीशनर चुनें। पतले बालों के लिए, बाल घना करने वाले उत्पाद चुनें। जब बाल धो लें तो पहले उन्हें तुरंत टॉवल से सुखा लें, इसके बाद ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें। इससे बालों की पूर्व-स्ट्रैटेनिंग में मदद मिलेगी तथा स्ट्रैटेनिंग आयरन से स्ट्रैटेनिंग करने में आसानी होगी।
कोकोनट मिल्क और लेमन जूसकोकोनट मिल्क और लेमन जूस को किसी कटोरी में अच्छी तरह से मिक्स करके, कुछ घंटों के लिए फ्रीज में रख दीजिए। अब इन्हें अपने बालों पर मास्क की तरह लगाएं और कुछ देर बाद उन्हें 15 मिनट के लिए भाप दीजिए। भाप देने के बाद आप बालों को किसी बेहतर शैंपू से धो लें और पाएं खूबसूरत स्ट्रेट बाल।
हीट प्रोटेक्शन स्प्रेहर वक्त बालों की स्ट्रैटेनिंग करते समय हीट से बचाव के लिए एक अच्छी क्वालिटी का हीट प्रोटेक्शन स्प्रे लगाना समझदारी का काम है। यह स्प्रे बालों की नमी को बरक़रार रखते हुए उन्हें बिना उलझाए और ड्राई किये स्ट्रैटेनिंग की प्रक्रिया में मदद करते हैं। इस स्प्रे को अपने सुखाए हुए बालों पर 6 इंच की दूरी से लगाएं।
बेसन, मुलतानी मिट्टी और सिरकाबालों को प्राकृतिक रूप से स्ट्रेट करने का एक और तरीका है बेसन, मुलतानी मिट्टी और सिरका। इसके लिए लगभग 4 बड़े चम्मच बेसन और इतनी ही मात्रा में मुलतानी मिट्टी को ले लीजिए। अब इसमें आधा कम सिरका मिलाएं। तैयार किए गए इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट बालों पर लगाएं और शैंपू से बालों को अच्छी तरह धो लें।
फिनिशिंग-प्रोडक्ट का इस्तेमाल बालों की चमक बढाने के लिए आप सिलिकॉन-बेस्ड सीरम या हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। बस बालों पर वाटर-बेस्ड उत्पादों का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे बाल नम होकर लहरदार हो जायेंगे।