बौलीवुड सेलेब्स जितना अपनी फिल्मों में एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, उतना ही वह अपने फैशन लुक के लिए भी जाने जाते हैं।आज हम आपको बौलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवानी के कुछ ऐसे ही लुक्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें ट्राई किये बिना आप रह नहीं पायेंगे । इन ड्रैसेस को आप चाहे तो किसी पार्टी या सिंपल वेकेशन में भी ट्राय कर सकती हैं।तो आइये डालते है एक नजर कियारा के इन्ही लुक्स पर ।
फ्लावर प्रिंट ड्रेसआजकल फ्लावर प्रिंट का कौम्बिनेशन मार्केट में पौपुलर हैं। आप चाहे तो कियारा कि ड्रैस की तरह हील्स के साथ सिंपल लुक ट्राई कर सकती हैं।
इंडियन लुक अगर आप किसी पार्टी या शादी में सिंपल लेकिन ट्रैंडी लुक ट्राई करना चाहते हैं तो कियारा का ये लुक परफेक्ट रहेगा।
पिंक एंड वाइट कौम्बिनेशनसमर में अगर आप नेट का टौप आर शौर्टस ट्राई करना चाहती हैं तो कियारा आडवानी का ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगा। ये सिंपल के साथ-साथ समर लुक के लिए परफेक्ट ड्रेस रहेगी।
हॉट अवतार
अगर आप भी समर पार्टी या किसी वेकेशन पर जा रही हैं तो कियारा की ये औफ शोल्डर येलो ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी। ये आपके लुक को हौट एंड सेक्सी बनाएगा।
पैंट के साथ ये लुककियारा का औफ शोल्डर बो टौप और उसके साथ डार्क पैंट का काम्बिनेशन आपके लुक को एकदम परफेक्ट बना सकता है।