लड़कियां समझी नहीं पाती कि उन्हें कब कौनसी ड्रेस पहननी है। ऐसे में बहुत कुछ होते हुए भी वो ये नहीं तय कर पाती कि आखिर पहनना क्या है उन्हें। यदि आप भी किसी पार्टी और स्पेशल इवेंट में अटेंशन चाहती है।बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह गोल्डन ड्रेस पहनकर आप भी सेलिब्रिटी लुक पा सकती हैं। बॉलीवुड की ये खूबसूरत एक्ट्रेसेस जानती हैं कि गोल्डन ड्रेस में कैसे गॉर्जियस लुक पाया जा सकता है। अगर आपको किसी ख़ास फंक्शन में जाना है, लेकिन आप कलर को लेकर कन्फ्यूज़ हैं कि कौन-सा कलर पहनें, तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह गोल्डन ड्रेस पहन लें। गोल्डन कलर कभी आउटडेटेड नहीं होता और हमेशा रॉयल लुक देता है।
गोल्डन कलर बॉर्डर की ब्लैक कलर की साडी
यदि आप अपने लुक के सात कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहती है तो गोल्डन कलर बॉर्डर की ब्लैक कलर की साडी पहनें। इसमें आप बेहद सुन्दर लगेगी।यदि आपकी बहिन या क्लोज फ्रेंड की रिंग सेरेमनी है। ये आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन होगा। ऐसे में सफ़ेद सफेद अनारकली का चुनाव करे। इसके दामन और दुपट्टे में गोल्डन ऑर्नमेंटल वर्क कराएं। बोट नेकलाइन रखें। इसमें आप एक दम परफेक्ट दिखेगी।
यदि आप अपने लुक के सात कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहती है तो गोल्डन कलर बॉर्डर की ब्लैक कलर की साडी पहनें। इसमें आप बेहद सुन्दर लगेगी।यदि आपकी बहिन या क्लोज फ्रेंड की रिंग सेरेमनी है। ये आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन होगा। ऐसे में सफ़ेद सफेद अनारकली का चुनाव करे। इसके दामन और दुपट्टे में गोल्डन ऑर्नमेंटल वर्क कराएं। बोट नेकलाइन रखें। इसमें आप एक दम परफेक्ट दिखेगी।
गाउनइवनिंग पार्टी के लिए गोल्डन कलर का गाउन, ड्रेस, साड़ी आदि बेस्ट ऑप्शन हैं। सेक्सी लुक के लिए गोल्डन कलर के शीयर ड्रेसेज़ ट्राई कर सकती हैं। शीयर गोल्डन ड्रेसेज़ पर डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी बहुत ख़ूबसूरत लगती है।
ज्यूलरीहेवी वर्क वाली ड्रेसेज़ या शाइनी इफेक्ट वाले आउटफिट्स पर नेकलेस न पहनें। इसमें फेसकट के अनुसार इयररिंग का चुनाव करें। हाथों में सिंपल ब्रेसलेट या रिंग पहनी जा सकती है।
गोल्डन ड्रेसेस के लिए विकल्प इवनिंग पार्टी के लिए आप गोल्डन गाउन, पलाज़ो, शर्ट, ड्रेस, साड़ी आदि पहन सकती हैं।गोल्डन आउटफिट के लिए टिशु, ब्रोकेड, नेट, जर्सी, लेस, रिच सिंथेटिक फैब्रिक का प्रयोग करें।यंग, ट्रेंडी, ग्लैमरस लुक के लिए गोल्डन गाउन, जंपसूट, ड्रेस, शर्ट, जैकेट, सिगरेट पैंट, लैगिंग, बोलेरो आदि कॉकटेल वेयर ट्राई किए जा सकते हैं।