परफेक्ट फिटिंग की स्किनी पेंट्स बनाएगी आपको स्टाइलिश, जानें कैसे करें इनका चयन

फैशन का मतलब ये नहीं होता है कि सब लोग जैसा पहन रहे हैं, हमें भी वैसा ही पहनना चाहिए। जो आप पहन लें वही फैशन बन जाता है। लेकिन कपड़ो का चयन करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। जैसे कपड़े आपकी बॉडी फिटिंग के अनुसार हो और दूसरा कपड़े मौकों और अवसर के हिसाब से चुनें जाएँ। स्किनी पेंट ऐसी ड्रेस है जो सभी पर अच्छी लगे ये जरूरी नहीं है। स्किनी पेंट को अपनी बॉडी टाइप के अनुसार पहना जाना जरूरी होता है। साथ ही ये ध्यान भी रखना होगा कि स्किनी पेंट को किस अवसर पर कैसे पहना जाए। हम आपको बतायेगे अवसर और बॉडी टाइप के अनुसार स्किनी पेंट का चयन कैसे करें-

कैज़ुअल आउटिंग के लिए स्किनी पेंट

कैज़ुअल आउटिंग के लिए आप अपनी फेवरेट स्किनी पैंट को ओवर साइज़ टॉप या फिर टी-शर्ट के साथ पहनें। एक्सेसरीज़ कैरी नहीं करेंगी तो और भी कूल लगेंगी। अपने कंफर्ट के मुताबिक फुटवेयर पहनें, जैसे फ्लैट्स या कैनवस या फिर जूती भी पहन सकती हैं। बालों में मैसी बन बनाएं या फिर खुला छोड़ दें।

पार्टी के लिए स्किनी पैंट्स

पार्टी के लिए सबसे आसानी से चुना जाने वाला ऑप्शन होता है, शिमरी टॉप और स्किनी पैंट। अगर आपको पार्टी के लिए कुछ न समझ आए तो एक सीक्वन, ग्लिटरी, शीयर या फिर शिमरी टॉप लें और इसे स्किनी पैंट्स के साथ कैरी कर लें। एक्सेसरीज़ मिनिमल रखें और अपना फेवरेट मेकअप एंड हेयर बनाएं। साथ में पहनें हील्स, बस आप तैयार हैं पार्टी के लिए।

ऑफिस के लिए स्किनी पैंट्स

ऑफिस में जब भी स्किनी पैंट्स शर्ट के साथ कैरी करें तो शर्ट को टक-इन जरूर करें। पैरों में पम्प्स या फिर हाई हील्स ही पहनें। शर्ट के साथ मिनिमल जूलरी से भी लुक को एक्सेसराइज़ करें, जैसे- रिंग, नेकचेन, स्टड्स और घड़ी। चेहरे पर भी लाइट ऑफिस मेकअप करें और बालों को अपनी पसंद के हिसाब से स्टाइल करें।

मोनोक्रोम लुक

मोनोक्रोम लुक भी ट्राय कर सकती हैं, यानी पैंट के कलर का ही टॉप या अपर वेयर। इस मोनोक्रोम लुक में आप स्किनी पैंट के साथ कई वेराइटी के टॉप ट्राय कर सकती हैं, जैसे- पेपलम, ट्यूनिक, ब्लाउज़, क्रॉप टॉप या फिर पॉन्चो। इस लुक को हाई हील्स और पार्टी मेकअप से कम्प्लीट करें।

श्रग और स्किनी पैंट्स

स्किनी पैंट फिटेड होती है, इसलिए कोई भी लूज़ या ओवर साइज़ आउटफिट फंकी लुक देता है। अगर आपके पास कोई ओवर साइज़ शर्ट या टी-शर्ट नहीं है तो श्रग या लेयर पहनें। इससे बहुत ही कमाल का लुक आएगा। श्रग कैरी कर आप महसूस कर पाएंगी कि आप कैज़ुअल आउटिंग पर हैं। इसके लिए ध्यान रखें कि श्रग मौसम के मुताबिक ही चुनें।गर्मियों में लाइट और कॉटन या हल्के फैब्रिक वाला श्रग चुनें। वहीं, सर्दियों के लिए वुलन या फिर मोटे फैब्रिक वाला श्रग चुनें। स्किनी पैंट और श्रग के साथ गले में लॉन्ग चेन और ब्रेसलेट्स से खुद को एक्सेसराइज़ कर सकती हैं।