ट्रेडिशनल ड्रेस कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती हैं और हम सभी को बेहद पसंद भी आती हैं। लगभग हर त्यौहार और शादी-बारात आदि के मौके पर हम अपनी फेवरेट इंडियन ड्रेस पहनते हैं। लेकिन तब क्या, अगर अपनी इन फेवरेट ट्रेडिशनल ड्रेसज़ को कोई कमाल का नया ट्विस्ट दे पाएं। फैशन नाम ही नए ट्विस्ट और एक्पेर्मेंट्स का है और फैशन की खासियत है कि इसमें आप अपने नियम खुद से बना सकती हैं। यहां तक कि सेलेब दीवाज़ अपने इंडियनवेयर को काफी अतरंगी ट्विस्ट देती हैं। ये इसमें ऐसा फ्यूज़न का तड़का लगती हैं, जो आपको अजीब नहीं लगेगा और आप भी इन्हें ट्राय कर पाएंगी।
साड़ी के साथ ट्राई करें क्रॉप-टॉप लड़कियों को अलग अलग स्टाइल लॉन्ग स्कर्ट पहनना बेहद पसंद होता है। इन्हें कॉलेज, ऑफिस और पार्टी में भी पहना जा सकता है। आप अक्सर इसके साथ साड़ी स्टाइल के टॉप या टी-शर्ट ट्राई करें तो इस बार लॉन्ग स्कर्ट के साथ क्रॉप्ड टॉप ट्राई करके देखें।आप इस क्रॉप टॉप को साड़ी के ब्लाउज़ के साथ भी रिप्लेस कर सकती हैं। बस साड़ी के साथ इसे कॉम्बिनेशन के हीसाब से कैरी कीजिए और देखिए कमाल का लुक आएगा।
मोनोग्राम मैजिकस्लोगन टीज़, मोनोग्राम बैग्स वगैरह तो कभी ना कभी आपने भी ट्राय किए होंगे मगर इन दिनों दीवाज़ को अपने एथनिकवेयर में ये ट्रेंड बहुत पसंद आ रहा है। साड़ियों से लेकर लहंगों तक देसी आउटफिट्स में ये ट्रेंड काफी पॉपुलर हो रहा है। इस ट्रेंड को ट्राय करने वाले डिज़ाइनर्स में मसाबा गुप्ता और अनामिका खन्ना शामिल हैं। इनके अलावा एथनिकवेयर लेबल पिच्चिका की मोनोग्राम साड़ियां भी सेलेब्स के बीच काफी पॉपुलर हो रही हैं।
धोती के साथ एक्सपेरिमेंटधोती पेंट और धोती स्कर्ट हर सीज़न में हीट रहते हैं। और भला हो भी क्यों न, आखिर हॉट हॉट समर में आपको ये आपको कमाल का कूल लुक जो देते हैं। आपको बस अपने पुराने केरसैट या ब्लाउज़ टॉप के साथ टीम-अप करके अपने लुक में ये कमाल का प्लस फैक्टर डालना है और अपने लुक को कूल बना देना है।
शर्ट स्टोरीबेसिक व्हाइट शर्ट एक ऐसी चीज़ है जो हर किसी के वॉर्डरोब में मौजूद होती है और अगर नहीं है तो आपको तुरंत ले लेनी चाहिए क्योंकि आपको अंदाज़ा भी नहीं है कि ये कितनी वर्सटाइल हो सकती है। एक समय पर सिर्फ लोगों के फॉर्मल वॉर्डरोब का हिस्सा रहने वाली व्हाइट शर्ट अब काफी ट्रेंडी हो चुकी है जिसे आप अपने फॉर्मल और कैज़ुअलवेयर के साथ ही नहीं बल्कि इंडियनवेयर के साथ भी पहन सकती हैं।
मोनोग्राम मैजिक
स्लोगन टीज़, मोनोग्राम बैग्स वगैरह तो कभी ना कभी आपने भी ट्राय किए होंगे मगर इन दिनों दीवाज़ को अपने एथनिकवेयर में ये ट्रेंड बहुत पसंद आ रहा है। साड़ियों से लेकर लहंगों तक देसी आउटफिट्स में ये ट्रेंड काफी पॉपुलर हो रहा है। इस ट्रेंड को ट्राय करने वाले डिज़ाइनर्स में मसाबा गुप्ता और अनामिका खन्ना शामिल हैं। इनके अलावा एथनिकवेयर लेबल पिच्चिका की मोनोग्राम साड़ियां भी सेलेब्स के बीच काफी पॉपुलर हो रही हैं।