बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल और गॉर्जियस एक्ट्रेस कैटरिना कैफ मालदीव से भले ही वापिस देश लौट आई है लेकिन एक्ट्रेस की सुपर सिजलिंग तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कैटरिना कैफ कमर्शियल शूट के लिए मालदीव गईं थी वहां, एक्ट्रेस ने अपना 'मी-टाइम' भी खूब एन्जॉय किया। मालदीव की एग्जॉटिक लोकेशन से कैटरिना की बिकिनी फोटोज ने फैंस की धड़कनें तेज कर दी हैं।
कैटरिना फोटो में ब्लू बिकिनी टॉप और मल्टी कलर बिकिनी बॉटम में जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी स्टाइलिश बिकिनी के साथ व्हाइट शियर शर्ट भी कैरी है, जो उनके बिकिनी लुक को काफी हाईलाइट कर रही है। एक्ट्रेस ने बिकिनी फोटोज के साथ कैप्शन लिखा- Seas the day 🤍💙💚🌊।
एक्ट्रेस ने अपने बिकिनी बीच लुक के साथ अपने मेकअप को नेचुरल रखा है। न्यूड लिपस्टिक और मस्कारा में कटरीना काफी फ्रेश और वाइब्रेंट लग रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने हेयर स्टाइल को भी ओपन मेसी लुक दिया है, जो उनकी बीच वियर के साथ काफी जंच रहा है।
आप भी खरीद सकते है ये बिकिनी आपको अगर कटरीना की ये न्योन बिकिनी पसंद आ रही है तो देर मत करिए, जल्दी से ऑनलाइन खरीद लीजिए। इस बिकिनी का प्राइज 10,900 रुपये है।
वर्क फ्रंट की बात करें कैटरीना कैफ के पास सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 है। इस मूवी के अधिकतर सीन्स की शूटिंग हो चुकी है मगर फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। कैटरीना के पास मैरी क्रिसमस नाम की भी एक मूवी है। इस मूवी में वे साउथ एक्टर विजय सेतुपति संग काम करती नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन दिग्गज फिल्म निर्देशक श्रीराम राघवन कर रहे हैं।