दुल्हन के लिए परफेक्ट रहेगी ये फुटवियर, बनाएगी उनके लुक को अट्रेक्टिव

शादी में दुल्हन को तो परफेक्ट दिखना ही होता है और उनके लुक को अट्रेक्टिव बनाने में कई चीजें मदद करती है जैसे कि उनकी ज्वैलरी, लहंगा। लेकिन इसी के साथ ही जरूरी होते है फुटवियर जो उनके लुक को अट्रेक्टिव दिखने में उनकी मदद करते हैं। जी हाँ, लहंगे के साथ चुने गए फुटवियर दुल्हन के लुक को आकर्षक दिखाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन फुटवियर की जानकारी लेकर आए है जो एक दुल्हन के लिए परफेक्ट हो सकते हैं। तो आइये डालते है एक नजर इन फुटवियर पर।

* इसाडोरा (Isadora)

अगर आप कुछ सिंपल व एलीगेंट पहनना चाहती हैं तो यह फुटवियर आपकी लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। इन्हें आप गोल्डन वर्क लहंगे के साथ आराम से कैरी कर सकती हैं।

* रोजीटा फुटवियर (The Rosita)

वैसे तो मार्कीट में ब्राइडल हील्स की अनेक वैरायटियां देखने को मिलती है लेकिन इस तरह का डिजाइन आपकी ब्राइडल लुक को कंप्लीट करेगा।

* पैंडोरा (Pandora)

पीच कलर की इस ट्रैडिशनल हाई हील्स को भी आप अपनी ब्राइडल शॉपिंग में शामिल कर सकती हैं। इस तरह की हील हर कलर के लहंगे के साथ जचेगी।

* बटर (Butter)

इस तरह की स्टोन वर्क फुटवियर भी दुल्हन को परफेक्ट लुक देगी।

* डाफ्ने (Daphne)

आप अपनी पसंद और कंफर्ट के हिसाब से अपने लुक को कंपलीट करने के लिए डाफ्ने फुटवियर भी सिलेक्ट कर सकती हैं।

* ड्राईकैरेस (Dracarys)

लहंगे के साथ आप स्टॉन व फर वाले फुटवियर भी ट्राई कर सकती हैं। ये फुटवियर आपके लुक क्लासी लुक भी देंगे साथ ही कंफर्टेबल भी रहेंगे।

* सिल्वर फीनिक्स (Silver Phoenix)


आजकल इस तरह की फुटवियर का भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। आप इसे भी अपनी वेडिंग शॉपिंग में शामिल कर सकती हैं।

* फ्लुतुरा (Flutura)

क्लासी व परफेक्ट ब्राइडल लुक के लिए आप इस तरह की फुटवियर भी पहन सकती हैं। यह हर टाइप के लहंगे के साथ सूट करेगी।