‘दंगल’ फेम सुहानी के निधन पर साथी कलाकार जायरा और बबीता फोगाट ने जताया दुख, पिता ने बताया मौत का कारण

‘दंगल’ में प्रख्यात भारतीय पहलवान (रेसलर) बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का शनिवार (17 फरवरी) सुबह निधन हो गया। सुहानी 19 साल की थीं। सुहानी के निधन के बाद ‘दंगल’ में उनके ऑन स्क्रीन पिता बने सुपरस्टार आमिर खान और डायरेक्टर नितेश तिवारी ने दुख जताया है। फिल्म में बबीता की बड़ी बहन गीता फोगाट के बचपन वाले रोल में नजर आईं जायरा वसीम भी सुहानी की मौत से दुखी हैं।

जायरा ने बॉम्बे टाइम्स के साथ बात करते हुए कहा कि मैंने अभी सुहानी की मौत के बारे में पढ़ा है और मुझे समझ ही नहीं आ पार रहा कुछ। काश उनकी मौत की खबर एक अफवाह साबित हो जाए। झूठी निकले। जैसे ही मैंने यह खबर सुनी, मुझे हमारे साथ बिताए उस बेहतरीन समय की याद आ गई। वह बहुत अच्छी लड़की थी और हमारी यादें बहुत अच्छी थीं।

मैं सोच भी नहीं सकती कि उसके पेरेंट्स पर क्या बीत रही होगी। मैं प्रार्थना करती हूं कि उन्हें हिम्मत मिले। कुश्ती की असली बबीता फोगाट ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए सुहानी की फोटो शेयर कर श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा। बबीता ने लिखा कि दंगल फिल्म में मेरे बचपन का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का इतनी कम उम्र में मौत काफी दुखद है।

सुहानी भटनागर को थी रेयर ऑटोइम्यून बीमारी डर्मेटोमायोसिटिस

बबीता ने लिखा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि दंगल की बचपन की बबीता ने इतनी कम उम्र में दुनिया छोड़ दी है। मुझे इस खबर से बड़ा झटका लगा है। भगवान सुहानी भटनागर के पूरे परिवार को भी इस दुख की घड़ी में हिम्मत प्रदान करें। इस बीच सुहानी के पिता पुनीत भटनागर ने अपनी बेटी की मौत का कारण मीडिया से शेयर किया है। उन्होंने बताया कि सुहानी को रेयर ऑटोइम्यून बीमारी डर्मेटोमायोसिटिस थी और उन्हें स्टेरॉयड दिया गया था।

इस बीमारी का यही एकमात्र इलाज है। हालांकि मेडिसिन का सुहानी के इम्युन सिस्टम गलत असर पड़ा, जिससे इंफेक्शन हो गया और उसके फेफड़े कमजोर हो गए। इंफेक्टेड बॉडी पार्ट में पानी जमा हो गया। सांस लेने में कठिनाई हुई और उनका निधन हो गया। शनिवार को ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।