2 News : हॉलीवुड स्टार ने दिलजीत के फैंस को ऐसे दी खुशी, एक्ट्रेस ने इसलिए मांगा 50 करोड़ रुपए मुआवजा

पंजाबी फिल्मों और बॉलीवुड में दिलजीत दोसांझ (40) ने अपनी खास पहचान बनाई है। उनकी एक्टर और गायक के रूप में प्रतिभा का हर कोई लोहा मानने लगा है। उनके खाते में GOAT और MoonChild Era जैसे चार्ट-टॉपिंग एल्बम के साथ ‘उड़ता पंजाब’ और ‘गुड न्यूज’ जैसी सुपरहिट फिल्में हैं। पिछले साल दिलजीत ने कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में प्रदर्शन करने वाले पहले भारतीय कलाकार के रूप में इतिहास रच दिया।

दिलजीत इस साल ‘क्रू’, ‘अमर सिंह चमकीला’ और ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ जैसी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। दिलजीत अंतरराष्ट्रीय शो 'द टुनाइट शो विद जिमी फॉलन' में बतौर मेहमान नजर आए थे। उन्होंने कनाडा में भी एक कार्यक्रम किया। अब हॉलीवुड आइकन विल स्मिथ ने दिलजीत को इंस्टाग्राम पर फॉलो करके सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। स्मिथ के फॉलोअर्स की संख्या 70 मिलियन से अधिक है। वे इंस्टाग्राम पर केवल 276 लोगों को फॉलो करते हैं, जिसमें अब दिलजीत का नाम भी जुड़ गया है।

दिलजीत के फैंस ने इस उपलब्धि का जश्न मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने स्मिथ की फॉलोअर्स सूची के स्क्रीनशॉट साझा किए, जो खूब वायरल हो रहे हैं। दूसरी ओर, दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर किसी को भी फॉलो नहीं करने का विकल्प चुना है, जबकि उन्हें 2.1 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। स्मिथ ने एनबीसी सिटकॉम ‘द फ्रेश प्रिंस ऑफ बेल-एयर’ से अपना करिअर शुरू किया था। उनके खाते में ‘बैड बॉयज’, ‘मैन इन ब्लैक’, ‘इंडिपेंडेंस डे’ और ‘एनिमी ऑफ द स्टेट’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं।

रिमी सेन ने नामी कार कंपनी के खिलाफ दर्ज कराई FIR

‘धूम’, ‘गरम मसाला’ और ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री रिमी सेन (42) एक बार फिर लाइमलाइट में हैं। रिमी ने एक नामी कार कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा 50 करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा है। रिमी ने बताया कि 25 अगस्त 2022 को मेरी कार एक पिलर से टकरा गई थी। कार का रियर कैमरा खराब था, जिसकी वजह से वह सही से काम नहीं कर रहा था।

यह मामला सिर्फ एक दुर्घटना का नहीं है, बल्कि एक गंभीर लापरवाही का है, जो किसी की जान भी ले सकती थी। अगर पिलर की जगह कोई इंसान होता, तो उसकी जान भी जा सकती थी और इसकी जिम्मेदार केवल कंपनी की लापरवाही होती। मैंने इस समस्या के बारे में संबंधित कंपनी को सूचित किया था, लेकिन उसने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया।

रिमी ने नवनीत मोटर्स, जगुआर लैंड रोवर और सतीश मोटर्स के खिलाफ कानूनी नोटिस जारी करते हुए आरोप लगाया है कि उनकी शिकायत के बावजूद कंपनी ने कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया। कार को 10 बार सर्विसिंग के लिए भेजा गया, लेकिन हर बार इसे सही तरीके से रिपेयर नहीं किया गया। रिमी ने अपने करिअर की शुरुआत 2003 में फिल्म ‘हंगामा’ से की थी। वे साल 2015 में ‘बिग बॉस 9’ में भी कंटेस्टेंट थीं।