
सिंगर राहुल वैद्य ने पिछले दिनों क्रिकेटर विराट कोहली के फैंस को जोकर बताया था जिसके लिए उन्हें जमकर ट्रॉल किया गया। अब राहुल की टिप्पणी पर विराट के भाई विकास कोहली की तगड़ी रिएक्शन सामने आई है, जिसमें उन्होंने सिंगर को लूजर बताया है। विकास ने थ्रेड्स पर एक पोस्ट शेयर कर राहुल को लताड़ते हुए लिखा, “बच्चे अगर इतनी मेहनत अपनी सिंगिंग पर कर ले तो शायद अपनी मेहनत से फेमस हो जाए।
फिलहाल पूरा देश जो चल रहा है उस सिचुएकशन पर फोकस कर रहा है, वहीं ये बेवकूफ विराट के नाम का इस्तेमाल करके फॉलोअर्स बढ़ाने और फेमस होने के मिशन पर लगा हुआ है। कितना बड़ा लूजर है।” दरअसल 2 मई 2025 को विराट के फैंस ने गौर किया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर के एक फैन पेज की पोस्ट को लाइक किया था। उनकी इस एक्टिविटी ने तुरंत लोगों का ध्यान खींच लिया। मामला इतना बढ़ गया कि विराट को सफाई देने की नौबत आ गई। विराट ने कहा कि ये तस्वीर इंस्टाग्राम ग्लिच की वजह से लाइक हुई होगी।
विराट के इसे एल्गोरिदम की गलती बताने के बाद राहुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा था कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि इंस्टाग्राम एल्गोरिदम बहुत सारी तस्वीरें लाइक कर दें जो मैने लाइक न की हो। तो जो भी लड़की हो वो इसके बारे में पीआर न करे क्योंकि ये मेरी नहीं बल्कि इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक है? राहुल ने एक दूसरे वीडियो में बताया कि विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर रखा है।
राहुल ने कहा, “तो दोस्तों, विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है। बस ये बात आप सबको पता होनी चाहिए। विराट ने मुझे खुद ब्लॉक नहीं किया होगा। इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने उन्हें बताया होगा कि मैं आपकी तरफ से राहुल को ब्लॉक कर देता हूं, है ना?” राहुल ने एक और स्टोरी पर लिखा, “विराट कोहली के फैन उनसे भी बड़े जोकर हैं।”
5 मई को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे पवनदीप राजनसोनी टीवी के लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता सिंगर पवनदीप राजन 5 मई को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद से वे अस्पताल में भर्ती हैं। गुरुवार (8 मई) को उनकी 3 और सर्जरी की गई हैं। इसके बाद पवनदीप की हेल्थ पर अपडेट देते हुए उनकी टीम ने एक ऑफिशियल बयान जारी किया है।
इसमें लिखा है, “हेलो दोस्तों..कल पवन की 3 और सर्जरी हुई हैं। सुबह-सुबह उन्हें ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। करीब 8 घंटे के लंबे ट्रीटमेंट के बाद उनके बचे हुए फ्रैक्चर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया है। पवनदीप को ICU में निगरानी के लिए रखा गया है। अभी कुछ और दिन तक उन्हें वहां रहना होगा। जैसा कि डॉक्टर ने सही कहा कि अब से उपचार और रिकवरी का प्रोसेस शुरू हो गया है। आइए हम उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करें। आपकी सभी की प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए एक बार फिर धन्यवाद।”
पवनदीप के करीबी दोस्त ने भी हाल ही में सिंगर की अस्पताल से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया था कि, “आप सभी के आशीर्वाद से पवन अब काफी स्वस्थ हैं।” खबरों के मुताबिक उत्तराखंड से दिल्ली की ओर सफर कर रहे पवनदीप की कार रविवार देर रात अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में एक खड़े कैंटर से टकरा गई। हादसे में पवनदीप को गंभीर चोटें आई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया।