बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं। वही आज रविवार को फ्रेंडशिप डे (Happy Friendship Day) के मौके पर विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को विश करते हुए एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ उन्होंने 'हैपी फ्रेंडशिप डे' भी लिखा है। कोहली और अनुष्का इस फोटो में बेहद ही प्यारे लग रहे हैं।
गौरतलब है कि कोहली हर मंच पर ये कहते रहे हैं कि अनुष्का उनकी सबसे अच्छी दोस्त हैं। यहां तक कि अपने जीवन में बदलाव के पीछे कोहली अनुष्का शर्मा को मानते हैं। वह कभी अपनी भावनाएं जाहिर करने से पीछे नहीं हटते। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच की कैमिस्ट्री नजर आती रहती है। इसके अलावा कोहली मैदान पर भी कारनामें करने के बाद अपनी पत्नी को याद करने से पीछे नहीं हटते हैं।