Virat Kohli के फैंस विराट से भी बड़े जोकर हैं..., जानें आखिर क्यों राहुल वैद्य ने कही यह बात?

विराट कोहली इन दिनों एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीरों को लाइक करने को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि उन्होंने यह साफ किया था कि यह सब इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम की वजह से हुआ। अब सिंगर राहुल वैद्य ने विराट कोहली के इस बयान पर तंज कसते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया है। राहुल ने एक मजाकिया इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए कोहली द्वारा उन्हें ब्लॉक किए जाने की बात को भी एल्गोरिदम की गलती बताते हुए उनका मजाक उड़ाया।

राहुल वैद्य वीडियो में कहते हैं, मैं आज एक घोषणा करना चाहता हूं कि हो सकता है कि इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम कुछ तस्वीरें लाइक कर दे, जो मैंने नहीं की हों। तो कोई भी लड़की अगर देखे कि उसकी तस्वीरें मैंने लाइक की हैं, तो कृपया इसे पीआर मत बनाइए, क्योंकि ये मेरी नहीं, इंस्टाग्राम की गलती होगी।

राहुल ने आगे तंज कसते हुए कहा, तो दोस्तों, विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है, ये तो सबको पता है। लेकिन मुझे लगता है कि ये भी इंस्टाग्राम की गलती होगी। विराट कोहली ने नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने कहा होगा कि एक काम करते हैं, मैं तेरी तरफ से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देती हूं।

इसके बाद राहुल ने एक और इंस्टा पोस्ट में लिखा, विराट कोहली के फैंस विराट से भी बड़े जोकर हैं।

राहुल के इस कमेंट के बाद विराट के फैंस भड़क गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर राहुल वैद्य को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोलिंग का सामना करने के बाद राहुल ने एक और स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा, अब तुम मुझे गाली दे रहे हो वो तो ठीक है, लेकिन तुम मेरी बीवी और बहन को गाली दे रहे हो, जिनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है! इसलिए मैं सही था कि विराट कोहली के फैंस सबसे बड़े जोकर हैं – दो कौड़ी के जोकर।

विराट कोहली और राहुल वैद्य के फैंस के बीच छिड़ी इस जंग को इंटरनेट पर हर कोई देखता रह गया। दरअसल, विवाद तब शुरू हुआ जब विराट कोहली ने गलती से अवनीत कौर की एक तस्वीर को लाइक कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई और अवनीत कौर की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इज़ाफा हुआ। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस एक लाइक की वजह से अवनीत के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 2 मिलियन तक बढ़ गए और 72 घंटों के भीतर उन्हें करीब 12 ब्रांड डील्स के ऑफर मिल गए। हालांकि, बाद में विराट कोहली ने इस पूरी घटना पर सफाई देते हुए एल्गोरिदम को इसकी वजह बताया।