विक्रांत मैसी की पिछले साल आई फिल्म ‘12वीं फेल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। हर किसी ने इसकी जमकर तारीफ की थी, चाहे वो आम हो या खास। फिल्म की कहानी के साथ दर्शकों को विक्रांत की एक्टिंग भी खूब पसंद आई। तब से ही उनकी फिल्मों को लेकर जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। इस बीच विक्रांत की अगली फिल्म ‘सेक्टर 36’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह 13 सितंबर को सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं।
इसमें विक्रांत के साथ दीपक डोबरियाल की भी अहम भूमिका है। यह झुग्गी बस्ती से कई बच्चों के लापता होने की कहानी है। इस मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी के सामने रोंगटे खड़े कर देने वाला सच सामने आता है। आज सोमवार (12 अगस्त) को निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक मोशन पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में विक्रांत और दीपक गैंगस्टर लुक में हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “अनसुलझी गुमशुदगी, एक घातक पीछा और काला सच। इस खौफनाक क्राइम-थ्रिलर में विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल नजर आएंगे।
यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। 'सेक्टर 36' 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।” विक्रांत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अनाउंसमेंट की, लिखा, “यह रहा!!!” दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म आदित्य निंबालकर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है और इसमें सत्ता, अपराध और सामाजिक असमानता के विषयों को दिखाया गया है।
कंगना रनौत ‘इमरजेंसी’ फिल्म में निभाएंगी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रोलअभिनेत्री कंगना रनौत अब राजनीति में भी प्रवेश कर चुकी हैं। कंगना इस साल हिमाचल प्रदेश की मंडी से भाजपा की सांसद निर्वाचित हुई थीं। कंगना ने पिछले कुछ समय से कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। बहरहाल सांसद चुने जाने के बाद कंगना की पहली फिल्म ‘इमरजेंसी’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। 'इमरजेंसी' में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। वह इसकी डायरेक्टर भी हैं।
आज सोमवार (12 अगस्त) को निर्माताओं ने 'इमरजेंसी' का नया पोस्टर जारी कर दिया, जिसमें कंगना समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है। मेकर्स ने ट्रेलर और फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। ट्रेलर बुधवार यानी 14 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म की कहानी कंगना ने लिखी है, वहीं फिल्म का निर्माण वह रेणु पिट्टी के साथ मिलकर कर रही हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक जैसे सितारे भी नजर आएंगे। फिल्म पिछले साल ही रिलीज हो रही थी, लेकिन कुछ कारणों से इसे टाल दिया गया था।