2 News : विक्की ने बताई ‘तौबा-तौबा’ गाने पर मानेकशॉ की बेटी की रिएक्शन, मनु से मिली तारीफ पर खुश हुए कार्तिक

पिछले साल 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ फिल्म के साथ विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘एनिमल’ ने जबरदस्त सफलता हासिल की, जबकि ‘सैम बहादुर’ फिल्म की भी खूब तारीफ हुई। ‘सैम बहादुर’ में विक्की ने दिवंगत सेना प्रमुख सैम मानेकशॉ का किरदार निभा लोगों का दिल जीता। पिछले दिनों विक्की की कॉमेडी फिल्म ‘बैड न्यूज’ रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। इसके एक गाने ‘तौबा तौबा’ में विक्की ने जबरदस्त डांस किया और यह आज तक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

इस पर धड़ाधड़ रील बनाई जा रही हैं। विक्की ने हाल ही में बताया कि सैम मानेकशॉ की बेटी माजा ने 'तौबा-तौबा' गाना देखने के बाद उन्हें क्या मैसेज किया। ‘बॉलीवुड हंगामा’ के साथ बातचीत में विक्की ने कहा एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाने और एक ऐसे आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाने में फर्क है, जिसे आर्मी द्वारा लीजेंड माना जाता है। यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी। माजा ने मुझसे कहा कि आपके अंदर मैं अपने पिता की छवि देखने लगी थी, आप ऐसे गाने और ये फिल्में नहीं कर सकते। बेशक उन्हें ‘बैड न्यूज’ देखकर ऐसा महसूस हुआ होगा।

विक्की ने आगे कहा कि मैं अपने माता-पिता से उनके बारे में कहानियां सुनते हुए बड़ा हुआ हूं क्योंकि मेरे माता-पिता दोनों ही पंजाब में थे जब 1971 (भारत-पाकिस्तान) युद्ध छिड़ा था। वे मुझे बताते थे कि कैसे वे एक अंधेरे कमरे में पढ़ाई करते थे और स्टोररूम में छिप जाते थे और कैसे वे रेडियो पर सैम सर के निर्देशों का इंतजार करते थे और यह सब। एक ऐसे हीरो के बारे में कहानियां सुनते हुए बड़ा होना और फिर उन्हें स्क्रीन पर निभाने का अवसर मिलना, यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी की तरह लगा। यह मेरे लिए वास्तव में नर्वस करने वाला था, लेकिन मैं बहुत खुश और भाग्यशाली था कि मैं डायरेक्टर मेघना गुलजार के सक्षम हाथों में था।

पेरिस ओलंपिक की स्टार मनु भाकर ने की ‘चंदू चैंपियन’ और कार्तिक की तारीफ

पेरिस ओलंपिक से लौटने के बाद दो कांस्य पदक विजेता स्टार भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने कार्तिक आर्यन स्टारर स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ देखी। फिल्म देखने के बाद मनु ने सोशल मीडिया पर फिल्म और कार्तिक की जमकर तारीफ की। मनु ने इंस्टाग्राम पर फिल्म देखने की तस्वीर शेयर कर लिखा, “आखिर पेरिस ओलंपिक का समापन हुआ और मैंने घर पहुंचते ही चंदू चैंपियन देखी।

मेरी सोच से भी ज्यादा यह फिल्म बहुत रिलेटेबल है, तैयारी, संघर्ष, फेलियर, लेकिन कभी पीछे नहीं हटे। इस शानदार रोल को कड़ी लगन से करने के लिए कार्तिक आर्यन को सलाम, खुद एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं जानती हूं ये सब इतना आसान नहीं है, खासकर तब जब हम तैयारी करते हैं, इसके लिए आप एक मेडल डिजर्व करते हैं।” इस पर कार्तिक ने एक पोस्ट शेयर कर मनु का धन्यवाद किया है।

कार्तिक ने लिखा, “वाओ, थैंक्यू मनु भाकर, इन पलों को मैं हमेशा याद करूंगा कि आप जैसे एक रियल चैंपियन ने हमारे काम की तारीफ की है। चंदू चैंपियन हर भारतीय को गर्व महसूस कराने के लिए है और इसे खूब प्यार मिला।” डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ भारत के पहले पैरालिंपिक खिलाड़ी मुरलीकांत पेटकर के संघर्ष पर बेस्ड है, जिन्होंने गोल्ड मेडल जीता था। यह 14 जून को रिलीज हुई थी।