विक्की ने कैटरीना की तारीफ में पढ़े कसीदे, सफल महिला का अच्छा पति बनने के लिए दिए ये टिप्स

हालिया सालों में बॉलीवुड में कई फिल्मी स्टार्स की जोड़ी विवाह बंधन में बंधी हैं। इन्हीं में से एक प्यारी जोड़ी है कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की। शादी से पहले कैटरीना का सलमान खान और रणबीर कपूर जैसे सितारों के साथ नाम जुड़ा। कैटरीना ने तमाम अटकलों को धता बताते हुए दिसंबर 2021 में जबरदस्त प्रतिभा के धनी एक्टर विक्की कौशल के साथ सात फेरे ले लिए। तब से ही दोनों में बहुत अच्छी ट्यूनिंग देखी जा रही है। दोनों एक-दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते रहते हैं।

अब एक इंटरव्यू में विक्की ने कैटरीना की खूबियों का बखान करते हुए बताया कि वे उनसे क्या-क्या सीख चुके हैं। विक्की ने कहा कि कैटरीना वैसे तो बहुत सेंसिटिव (संवेदनशील) और इमोशनल (भावुक) हैं, लेकिन बात जब काम की आती है तो वह बहुत ज्यादा प्रेक्टिकल (व्यावहारिक) है। बढ़िया अनुभव के कारण वह ग्राउंड रियलिटी (वस्तु स्थिति/जमीनी हकीकत) को अच्छी तरह समझती हैं। इससे मुझे मदद मिलती है और यह मेरे लिए बहुत बड़े सपोर्ट (सहारा) की तरह है।

कैटरीना के पॉइंट ऑफ व्यू को बेहद ध्यान से सुनते हैं विक्की

प्रोफेशनल मामलों में कैटरीना एक फैक्ट (तथ्य) को सिर्फ फैक्ट की जैसे ही उभारकर सामने रख देती हैं। विक्की ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर कभी मैंने कैटरीना को अपने डांस रिहर्सल का वीडियो दिखा दिया, तो बस फिर मैं गया काम से। अगर कभी कैटरीना अपना पॉइंट ऑफ व्यू (नजरिया) रखती हैं तो मैं बहुत ध्यान से सुनता हूं, क्योंकि वह बहुत तर्कसंगत बात कहती हैं, जिसमें एक अलग पॉइंट ऑफ व्यू होता है।

विक्की ने बातचीत के दौरान कामयाब महिला का अच्छा पति बनने के टिप्स बताए। विक्की ने कहा कि इसका राज है एक अच्छा इंसान होना। जब दो लोग मिलते हैं तो उन्हें आपस में किसी मिडिल पॉइंट पर रुकना चाहिए। इसमें 'तुम' या 'मैं' का हिसाब नहीं होना चाहिए। रिलेशनशिप में कई बार वो चीजें छोड़ देनी चाहिए जो आप चाहते हैं या आपको पसंद हैं। इसका कारण ये है कि चीजें अब सिर्फ आपके बारे में नहीं रहीं, ये दोनों के बारे में हैं।