
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के बीच चल रहे अफेयर को लेकर पिछले काफी दिनों से कुछ न कुछ कहा जा रहा है। मीडिया और फैंस अटकलें लगा रहे हैं। इन्हें कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है, लेकिन दोनों ने अभी तक सार्वजनिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है। अब खबर आई है कि दोनों शादी करने जा रहे हैं। तारीख भी तय हो चुकी है और तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शादी दिसंबर में होना तय है।
तारीख भी फिक्स हो गई है लेकिन इसे बेहद सीक्रेट रखा जा रहा है। खबर ये भी है कि दोनों के वेडिंग आउटफिट मशहूर सेलेब्रिटी डिजाइनर सब्यसाची डिजाइन कर रहे हैं। हालांकि ये खबर अभी किसी ने भी कंफर्म नही की है। पिछले दिनों कैटरीना, विक्की की फिल्म सरदार उधम की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं, जहां अंदर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दोनों गले मिलते दिख रहे थे। अगस्त में उनकी सगाई की खबरें छाई हुई थीं।
हमारे बीच में कोई भी रोमांटिक एंगल नहीं : पवनदीप
सोनी टीवी
के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल-12 में पवनदीप राजन और अरुणिता
कांजीलाल की जोड़ी को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। अक्सर उनकी डेटिंग को
लेकर खबरें उड़ती रहती है। अब पवनदीप ने अरुणिता संग रिश्ते को लेकर कई
खुलासे किए हैं। पवनदीप ने कहा कि अरुणिता मेरी सिर्फ दोस्त है, हमारी
बोंडिंग काफी अच्छी है, और हम करीबी दोस्त हैं। हमारे बीच में कोई भी
रोमांटिक एंगल नहीं है। सच बताऊं तो हम सभी कंटेस्टे्स ने एक साथ इतना समय
बिताया है कि सभी क्लोज हो गए हैं। फिलहाल हम दोनों काफी यंग हैं और करियर
बनाना प्राथमिकता है। तो अभी उसी पर ज्यादा ध्यान देंगे। प्यार जैसी सारी
चीजें इंतजार कर सकती हैं। मैं चाहता हूं कि हमारी दोस्ती तब तक बनी रहे जब
तक हम बूढ़े नहीं हो जाते।
रितिक ने पूरी की विक्रम वेधा के पहले एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग
रितिक
रोशन विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब
खबरें आ रही हैं कि रितिक ने फिल्म के पहले एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग पूरी
कर ली है। अभिनेता मंसूर अली खान ने तस्वीरें शेयर कर इस एक्शन सीक्वेंस
शेड्यूल के रैप की जानकारी दी है। इसमें मंसूर टीम मेंबर और रितिक के साथ
नजर आ रहे हैं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
मंसूर ने इन फोटो को निर्माता और एक्टर को टैग करते हुए लिखा, पहला
क्रेजीएस्ट एक्शन सीक्वेंस पूरा हो गया है।
चीयर्स टू रितिक रोशन,
परवेज शेख। रितिक ने इस सीक्वेंस के शेड्यूल को दशहरे के मौके पर शुरू किया
था। इसकी जानकारी रितिक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दी थी। फिल्म
विक्रम-बेताल की ऐतिहासिक कहानी पर आधारित है, जिसमें गैंगस्टर कहानी सुना
हर बार पुलिसवाले से बचकर भाग जाता है। फिल्म विक्रम वेधा साल 2017 में आई
आर. माधवन और विजय सेतुपति की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है।