
एक्टर अक्षय कुमार की मचअवेटेड कोर्टरूम ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2’ आज शुक्रवार (18 अप्रैल) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। गुरुवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की। इस बीच एक्टर विक्की कौशल ने फिल्म का रिव्यू किया है। विक्की ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘केसरी चैप्टर 2’ का पोस्टर शेयर करते हुए पूरी टीम की तारीफ की है। विक्की ने लिखा, “एक अनकही कहानी, जिसे बहुत ही हिम्मत, ईमानदारी और तीव्रता के साथ बताया गया है।
करण एस त्यागी के डायरेक्शन की ये एक बेहतरीन शुरुआत है! हमारे इतिहास के इस महत्वपूर्ण अध्याय को बड़े पर्दे पर लाने के लिए पूरी टीम को बधाई। अक्षय कुमार, अनन्या पांडे, आर. माधवन - बिल्कुल जादू। इसे मिस न करें।” विक्की की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फिल्म एडवांस बुकिंग से अभी तक करीब 3 करोड़ रुपए की कमाई कर पाई है। बता दें कि फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में दिखाया गया है जिसके बाद कानूनी जंग शुरू होती है। इस कोर्टरूम ड्रामा में अक्षय और आर माधवन एक-दूसरे के खिलाफ नजर आए। इसमें अनन्या पांडे की भी अहम भूमिका है।
इस फिल्म के माध्यम से अक्षय को एक हिट की भी तलाश है। हालांकि उनकी पिछली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ कुछ हद तक सफल रही थी। यह इसी साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई थी। जहां तक विक्की के काम की बात है तो वे इन दिनों अपनी फिल्म ‘छावा’ को लेकर छाए हुए हैं। छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा बिजनेस किया। इसमें हर कोई विक्की की एक्टिंग का कायल हो गया।
अनन्या पांडे की परफोरमेंस देख खुशी से फूले नहीं समा रहे चंकी पांडे‘केसरी 2’ में अनन्या पांडे अहम भूमिका में हैं। इस बीच अभिनेता चंकी पांडे ने बेटी के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें अनन्या पर गर्व है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर चंकी ने मुर्गी और अंडे का उदाहरण देते हुए प्रीमियर नाइट में शामिल होने के लिए आभार जताया और कहा कि उन्हें अनन्या पर गर्व है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पहले क्या आया मुर्गी या अंडा? सिनेमैटिक वंडर ‘केसरी 2’ प्रीमियर नाइट का हिस्सा बनने के लिए अनन्या पांडे आप पर मुझे गर्व है।”
बता दें 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी फिल्म में अनन्या अपने करिअर में निभाए गए अब तक के किरदारों से बिल्कुल अलग रोल में नजर आएंगी। वह पहली बार गंभीर भूमिका में दिखेंगी। ‘केसरी 2’ में अनन्या ने वकील दिलरीत गिल का किरदार निभाया है, जो जलियांवाला हत्याकांड के वक्त अहम भूमिका निभाती हैं। अनन्या ने अभी तक अधिकतर रोमांटिक रोल ही प्ले किए हैं।
फैंस उन पर बेशुमार प्यार लुटाते हैं और उम्मीद है कि इस बार भी वे निराश नहीं करेंगे। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया है, जिसका मतलब है कि फिल्म में ऐसे सीन हैं, जो केवल 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के दर्शकों के देखने के लिए ही सही माने गए हैं। जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन में भी बदलाव किए। फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे 16 मिनट है।