30 करोड़ खर्चने के बाद विक्की-सारा की फिल्म ‘द इम्मॉर्टल ऑफ अश्वत्थामा’ हुई डिब्बाबंद! ये हैं कारण

बॉलीवुड के दो सुपर टैलेंटेड कलाकारों विक्की कौशल और सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द इम्मॉर्टल ऑफ अश्वत्थामा' के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने 30 करोड़ खर्च करने के बावजूद अब इस फिल्म को नहीं बनाने का फैसला किया है। मेकर्स के मनमुटाव और भारी बजट के कारण निर्माता रोनी स्क्रूवाला ने इसे डिब्बाबंद कर दिया है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार रोनी और निर्देशक आदित्य धर के बीच क्रिएटिव मतभेदों के कारण फिल्म पर काम करने का इरादा छोड़ दिया गया है। फिल्म को बनाने की तैयारी 2 साल से चल रही थी। आदित्य ने शूटिंग लोकेशन्स भी सर्च कर ली थी। वे फिल्म को लेकर प्री-प्रोडक्शन का काम कर रहे थे।

प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला ने किया काफी खर्चा, लेकिन…

एक सोर्स ने बताया कि रोनी ने फिल्म की तैयारी पर काफी खर्चा किया, लेकिन जब उन्होंने पूरा बजट जोड़ा तो लगा कि ये काफी महंगी फिल्म साबित होगी। वहीं कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण सिनेमाघर अभी न के बराबर काम कर रहे हैं, इससे बिजनेस एकदम जीरो पर पहुंच गया। ऐसे में रोनी ने रिस्क उठाना सही नहीं समझा। इस फिल्म में विक्की महाभारत के महान योद्धा अश्वत्थामा का किरदार निभाते, जबकि सारा पहली बार एक्शन करती दिखतीं, जिसकी ट्रेनिंग वे कई दिनों से ले रही थीं।


यूरोप में भी होनी थी मूवी की शूटिंग

विक्की ने प्रोस्थेटिक के जरिए फिल्म में अपने लुक पर भी काम शुरू कर दिया था और इसकी तस्वीर भी शेयर की थी। शूटिंग शेड्यूल यूरोप में तय किया गया था। यूरोप के अवाला फिल्म की शूटिंग भारत, आइसलैंड और यूएई में होनी तय थीं। शूटिंग अगस्त से यूरोप के कुछ देशों में शुरू होनी थी लेकिन टीम को अभी तक वीजा ही नहीं मिल पाए हैं। विक्की के कई प्रोजेक्ट कतार में हैं। वे कियारा आडवाणी के साथ मिस्टर लेले की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। उनके पास सैम बहादुर-सैम मानिकशॉ और सरदार ऊधम सिंह बायोपिक जैसी फिल्में भी हैं। दूसरी ओर, सारा अतरंगी रे फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। उनका नाम टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी 4 से भी जुड़ रहा है।