स्वरा भास्कर और फूड ब्लॉगर में तू-तू मैं-मैं जारी, एक्ट्रेस ने वजन बढ़ने को लेकर मजाक उड़ाने पर दिया यह जवाब

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (36) अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहती हैं। स्वरा अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए मशहूर हैं। किसी भी बात पर चुप रहने के बजाय खुलकर बोलने से स्वरा कई बार मुसीबत में फंस जाती हैं। इन दिनों स्वरा और एक फूड ब्लॉगर नलिनी आपस में उलझे हुए हैं और एक-दूसरे पर सोशल मीडिया के माध्यम से हमला बोल रहे हैं। दरअसल दोनों के बीच ये बहस बकरीद वाले दिन से छिड़ी हुई है।

तब नलिनी ने एक शाकाहारी खाने की प्लेट शेयर की थी, जिसको लेकर उन्होंने रिप्लाई किया था। फिर नलिनी ने ट्विटर पर स्वरा की दो फोटो शेयर की, जिनमें से एक में स्वरा काफी पतली लग रही हैं तो दूसरी उनकी हाल ही की फोटो है। इसमें स्वरा काफी हेल्दी दिख रही हैं। नलिनी ने कैप्शन में लिखा, “उसने क्या खाया?” इस पर स्वरा ने रिप्लाई में लिखा, “उसने एक बच्चा पैदा किया और बेहतर करो, नलिनी।”

इसके बाद नलिनी ने लिखा, “मैं अच्छा कर रही थी, लेकिन आपने मेरी शाकाहारी पोस्ट पर नफरत फैलाकर मेरे रास्ते में बाधा डाली। मैं नियमित रूप से शाकाहार को बढ़ावा देती हूं और वो पोस्ट इसका एक हिस्सा था। आपकी रिएक्शन ने इसे सांप्रदायिक मुद्दे में बदल दिया, यही वजह है कि मैंने उस दिन जवाब नहीं दिया।

इसके जवाब में स्वरा ने लिखा, ”चलिए इस पर चर्चा करते हैं! आप इस बात से नाराज हो गईं कि मैंने आपके शाकाहारी खाने वाली पोस्ट पर सवाल उठाया जिसका साफ तौर से उद्देश्य बकरीद पर मुसलमानों को निशाना बनाना था। ठीक है, लेकिन शाकाहार पर मुझसे बात करने की बजाय आपने एक बच्चे को स्तनपान कराने वाली मां को वजन बढ़ने के लिए शर्मिंदा करना चुना?? आप एक न्यूट्रिशन स्पेशलिस्ट हैं?”

फिल्ममेकर्स स्वरा को विवादित एक्ट्रेस का टैग देकर काम नहीं देते

स्वरा पिछले दिनों फिल्म इंडस्ट्री में साइडलाइन किए जाने वाले बयान की वजह से सुर्खियों में थीं। स्वरा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि विवादित मुद्दों पर अपनी राय रखने और बेबाकी की वजह से उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है। उन्हें फिल्ममेकर्स और इंडस्ट्री के लोग साइडलाइन करते हैं। फिल्ममेकर्स उनके खिलाफ गलत बातें बोलते हैं और उन्हें विवादित एक्ट्रेस का टैग देकर काम नहीं देते हैं।

स्वरा ने कहा कि इंडस्ट्री में बहुत सारे प्रोड्यूसर्स के लिए मैं अछूत हो गई हूं। स्वरा ने कहा कि ये मेरे शब्द नहीं हैं, ये शब्द मेरे शुभचिंतकों के और डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स व दोस्तों के हैं जिन्होंने कॉल करके मुझे ये सब बताया है। लोगों ने मुझे बताया कि वो मुझे कास्ट करना चाहते हैं, मगर स्टूडियो में मेरा नाम सुनकर रिजेक्ट कर दिया जाता है।

स्वरा की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो उन्होंने पिछले साल समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद के साथ शादी की थी। 23 सितंबर 2023 को स्वरा ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम राबिया है। स्वरा फिलहाल फिल्मों से दूर हैं और बेटी की परवरिश में बिजी हैं।