क्या पाकिस्‍तानी क्रिकेटर Naseem Shah पर आया उर्वशी रौतेला का दिल, शेयर किया रोमांटिक वीडियो!

उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर ज्यादा चर्चा में रह रही है। भारतीय टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत के साथ एक्ट्रेस का नाम जोड़ा जा रहा है। हालाकि, इन दोनों के बीच हुए अलगाव की खबरे में तेजी से वायरल हो रही है इस बीच ऐसा लग रहा है कि उर्वशी का दिल किसी और देश के क्रिकेटर पर आ गया है। जी हां, आपने सही पढ़ा। दरअसल, उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर उस क्रिकेटर का वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जैसे मीम्स की बाढ़ आ गई।

वीडियो देख कर लगता है कि उर्वशी का दिल पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह पर आ गया। ऐसे में उर्वशी खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने इंस्टा पर एक फैन पेज की स्टोरी शेयर कर दी।स्टोरी को देख इंडियन फैंस का दिल टूट गया। ट्विटर पर ट्रोलर्स ने मीम्स बना नसीम, उर्वशी और ऋषभ के लव ट्राएंगल को दिखाया। एक मीम में उर्वशी की एज पर भी टारगेट कर इस लव एंगल को गलत बताया है। ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच में 'छोटू भैया' और 'दीदी' की फाइट, अब लव ट्राएंगल में बदल गई है। इसमें अब पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह की एंट्री हो चुकी है।