उर्वशी रौतेला ने सुष्मिता सेन को लेकर इस बात का किया खुलासा, अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पहुंचीं एक्ट्रेस

उर्वशी रौतेला हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। हाल ही उन्होंने कहा था कि उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिला है। उर्वशी ने फैंस से राय मांगी है कि उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं। अब 30 वर्षीय उर्वशी का एक और बयान छाया हुआ है। उर्वशी ने पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को लेकर ऐसी बात कही है, जिस पर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा।

दरअसल साल 2012 में उर्वशी ने आई एम शी मिस यूनिवर्स इंडिया में पार्टिसिपेट किया था। इसमें मिस यूनिवर्स में चुनौती पेश करने के लिए भारत की किसी सुंदरी को चुनने का अधिकार सुष्मिता सेन की कंपनी फेमिना इंडिया के पास थे। उर्वशी वह खिताब जीत गई थीं, लेकिन इसके बावजूद वह मिस यूनिवर्स के लिए सलेक्ट नहीं की गई। उर्वशी ने कहा कि 2012 में जब मैंने मिस यूनिवर्स इंडिया पहली बार जीता तो मिस यूनिवर्स टाइटल के लिए एज लिमिट थी।

हमारे बॉस अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प थे। उस वक्त एज लिमिट 18 थी और मुझे यह नहीं पता था। मैं जब जीती तो मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेने के लिए निर्धारित उम्र से 24 दिन छोटी थी। तब सुष्मिता ने मुझे कहा कि उर्वशी तुम नहीं जा सकती। मुझे ऐसा लगा कि मैं बहुत बड़ी लूजर हूं। मैंने फिर एज लिमिट वाले नियम पर सवाल भी उठाए। इसके बाद मैंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम शुरू कर दिया था।

मैंने साल 2015 में फिर से मिस इंडिया यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जब मैं वहां पार्टिसिपेट करने गईं तो बाकी कंटेस्टेंट्स को लगा कि मैं जज करने आई हूं। वे नहीं चाहती थीं कि मैं पार्टिसिपेट करूं। मुझे ये सब साफ महसूस होता था क्योंकि वहां सारा ग्रुप एक तरफ था और मैं अकेली। लोग कहते थे 12वीं के एग्जाम पास करने के बाद 10वीं के एग्जाम कौन देता है, लेकिन मैंने किया और जीती भी। मैं ही इकलौती लड़की हूं जिसने मिस यूनिवर्स इंडिया का टाइटल 2 बार जीता है।

उर्वशी की फिल्म JNU 5 अप्रैल को होगी रिलीज, राम दरबार में मांगी सफलता की दुआ

अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद नामी-गिरामी हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसमें खेल और फिल्म जगत के कई सितारों का नाम शामिल है। अब उवर्शी रौतेला भी अपने परिवार के साथ रामलला के दर्शन करने पहुंचीं। राम मंदिर में उर्वशी करीब आधा घंटा तक प्रभु की मूरत को निहारती रहीं। मंदिर की सुंदरता को देखकर वह भाव-विभोर हो गईं।

पुजारी प्रदीप दास ने भगवान के आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद दिया। उर्वशी शुक्रवार (22 मार्च) को अयोध्या पहुंचीं। बताया जा रहा है कि उर्वशी ने अपनी आगामी फिल्म की सफलता की कामना की। इस दौरान उनकी पूरी टीम भी दिखाई दे रही है। ये झलकियां राम मंदिर के अंदर की हैं जहां वह पीली साड़ी पहने सिर पर पल्ला किए और गले में राम नाम का दुपट्टा डाले दिख रही हैं।

उर्वशी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उर्वशी की फिल्म JNU 5 अप्रैल को थिएटर में आने वाली है। इसे विनय शर्मा ने डायरेक्ट किया है तो प्रतिमा दत्ता के प्रोडक्शन हाउस ने बनाया है। इस फिल्म के पोस्टर आने के बाद इस पर विवाद भी हुआ।