उर्वशी रौतेला को मिला चुनाव के लिए टिकट! वीडियो वायरल, फैंस से पूछी राय तो सामने आई ऐसी मजेदार रिएक्शंस

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (30) को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर आती रहती है। कुछ दिन पहले उर्वशी तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने अपने बर्थडे पर 24 कैरेट गोल्ड का केक काटा था। उर्वशी की लग्जरी लाइफस्टाइल भी उन्हें लाइमलाइट में रखती है। इसके अलावा उर्वशी लगातार किसी न किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी रहती हैं। उर्वशी ने अब नया शगूफा छोड़ा है। वह राजनीति में उतरने का मन बना रही हैं।

उर्वशी को टिकट मिला है, पर अभी इस पर विचार कर रही हैं। उर्वशी ने 'इंस्टेंट बॉलीवुड' को दिए इंटरव्यू में चुनाव के लिए टिकट मिलने की बात की। उर्वशी से जब पूछा गया कि उन्हें पॉलिटिक्स में कितनी दिलचस्पी है और वह इसे कितना फॉलो करती हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि मुझे पहले ही टिकट मिला है। और अब मुझे फैसला लेना है कि राजनीति में जाना है या नहीं।

मुझे पता नहीं कि मैं राजनीति में जाऊंगी या नहीं, पर मैं फैंस से जरूर जानना चाहूंगी। वो मुझे बताएं कि मुझे पॉलिटिक्स जॉइन करनी चाहिए या नहीं। आप मुझे कमेंट सेक्शन में बताएं। उर्वशी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स उन्हें राय भी दे रहे हैं। कई लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।

सोशल मीडिया यूजर्स ने उर्वशी रौतेला पर कसे जमकर तंज

आईए देखते हैं उर्वशी के सवाल पर फैंस ने कैसे किया रिएक्ट :- “ओवरएक्टिंग की दुकान उर्वशी रौतेला बहन माफ कर दे हमको, कुछ तो रहम कर। आगे तेरी एक्टिंग नहीं झेली जाती अब पॉलिटिक्स में आओगी तुम।”, “इसको जो पूछो इसके पास पहले से होता है।”, “जिनको नॉलेज है, जो देश हित में काम कर सकता है उन्हें काम नहीं देंगे। एक्टर/एक्ट्रेस को लेंगे देश बर्बाद करने के लिए। हमें देश का मनोरंजन नहीं करना है, डवलप करना है।”,

“पॉलिटिक्स में करिअर बनेगा, जब बॉलीवुड में नहीं बना तो?”, “हमें विकास चाहिए, नग्नता नहीं।”, “राखी सावंत इससे बेहतर लगने लगी है।”, “अब देश का क्या ही होगा।”, “नहीं बहन, आप जहां हैं वहीं रहिए।” उर्वशी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही फिल्म JNU में नजर आएंगी। इसमें वह रवि किशन के साथ दिखेंगी।

फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास तीन और फिल्में 'ब्लैक रोज', 'दिल है ग्रे' और ‘NBK109’ हैं। हाल ही कंगना रनौत ने भी राजनीति में एंट्री की बात कही। वह लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं।