करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) पहली बार किसी डांस रियलिटी शो को जज करने जा रही हैं। उनके द्वारा जज होने वाला यह रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस (Dance India Dance)’ है जिसके प्रोमो इन दिनों टीवी चैनलों पर छाए हुए हैं। इस शो को कुंडली भाग्य में नजर आ रहे अभिनेता धीरज धूपर होस्ट करने वाले थे। लेकिन अब कहा जा रहा है कि धीरज धूपर ने यह शो शुरू होने से दो दिन पहले ही छोड़ दिया है। इसकी वजह उनका दो-दो शो की शूटिंग में तालमेल ना बैठा पाना है। यह शो 22 जून से शुरू होने जा रहा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में धीरज धूपर ने डांस इंडिया डांस को छोडऩे की खबर को कंफर्म किया है। इसकी वजह बताते हुए एक्टर ने कहा, ‘मैं डांस इंडिया डांस को होस्ट करने के लिए काफी एक्साइटेड था, लेकिन दो शोज की शूटिंग को साथ में मैनेज करना फिजीकली और मेंटली थका देने वाला है। मैं शोज के लंबे चलने वाले घंटों को लेकर शिकायत नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं वीकली ऑफ तक नहीं ले पाता हूं। मुझे दूसरे कमिटमेंट्स पर भी फोकस करने की जरूरत रहती है। मुझे आशा है कि भविष्य में भी मुझे अच्छे अवसर मिलेंगे।
धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) बॉलीवुड स्टार करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) के साथ स्टेज शेयर करने को लेकर काफी एक्साइटेड थे। अपने पहले दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं और हां वे बहुत खूबसूरत और स्टनिंग महिला हैं। उनके सामने खड़े होना और होस्ट करना अलग एक्साइटमेंट है। मैं डांस इंडिया डांस के मंच पर दिखने के लिए और करीना संग बातचीत का इंतजार कर रहा हूं। डांस इंडिया डांस (Dance India Dance) का सातवां सीजन 22 जून से ऑन एयर होगा। करीना कपूर के साथ जज की कुर्सी पर कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस और रैपर रफ्तार बैठेंगे।