'बालिका वधू' की अविका गोर ने घटाया 13 किलो वजन, मोटी बांह, पैर, और हेवी बेली से थीं परेशान

टीवी एक्ट्रेस अविका गोर को फैन्स आनंदी नाम से ज्यादा पहचानते और पसंद करते हैं। 'बालिका वधू' में नजर आनेवाली आनंदी यानी अविका गौर ने कम उम्र में वह सफलता पाई, जिसके लिए ऐक्टर्स को सालों साल खूब मेहनत करनी पड़ती है। प्रफेशनल दुनिया में छोटी सी उम्र में ऊंचाइयों तक पहुंचने वाली अविका गौर पर्सनल लाइफ में अपने वजन घटाने की पूरी कहानी सुनाई है। आविका ने अपना 13 किलो वजन कम किया है, लेकिन इसके पीछे स्ट्रेस की कहानी उन्होंने कही है। दरअसल, अविका को रियल लाइफ़ में वज़न बढ़ने की समस्या से जूझना पड़ा था, जिसके बारे में उन्होंने अब एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए बताया है।

अविका ने इंस्टाग्राम पर अपनी साड़ी में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनके साथ उन्होंने अपने वेट लॉस की कहानी भी कही है. करीब साल भर पहले अविका अपने वजन से परेशान थीं। यह कहानी खुद इंस्टाग्राम पर लिखते हुए 'आनंदी' ने कहा, 'मुझे याद है, करीब साल भर पहले एक रात मैं खुद को आईने में देखकर रो पड़ी। मैं जैसी भी दिख रही थी, मुझे अच्छा नहीं लग रहा था। बड़े हाथ और पैर और थुलथुला पेट। मुझे बहुत कुछ छोड़ना था। अगर यह थायरॉइड या पीसीओडी की वजह से होता तो ठीक था, क्योंकि वो मेरे नियंत्रण से बाहर होता। लेकिन, यह इसलिए हुआ, क्योंकि मैंने कुछ भी खाया, कभी भी खाया और बिल्कुल वर्क आउट नहीं किया। हमारे जिस्म को एहतियात की ज़रूरत होती है, लेकिन मैंने इसका सम्मान नहीं किया। नतीजा ये हुआ कि जैसी मैं दिखने लगी वह मुझे अच्छा नहीं लग रहा था। यहां तक कि मैं डांस वगैरह भी बिल्कुल इंजॉय नहीं करती थी।'

अविका आगे लिखती हैं कि उन्होंने ख़ुद को इतना कोसा कि बाहर वालों की ज़रूरत ही नहीं पड़ा। फिर एक दिन फ़ैसला किया कि बहुत हो चुका। मैंने सही चीज़ों पर ध्यान देना शुरू कर दिया। वो चीज़ें, जिन पर गर्व होना चाहिए जैसे कि नाच। ज़रूरी था कि मैं रुकूं नहीं। मेरे आस-पास के लोग मुझे गाइड कर रहे थे। कहानी लम्बी हो रही है। इसलिए छोटा करते हुए, मैंने आज सुबह खुद को अब मिरर में देखा, मुझे नजरें फेरने की जरूरत महसूस नहीं हुई। मैंने खुद को देखकर स्माइल दी और कहा मैं खूबसूरत हूं।... और आप जो भी इसे पढ़ रहे हैं, वे भी खूबसूरत हैं। हम जो नहीं कर सकते उसपर दुखी होने की जगह उसपर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, हमें वह जरूर करना चाहिए जो हमारे कंट्रोल में है। अब मैं सहज महसूस तरती हूं। मेरे अंदर शांति है।'