टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) के बारे में समाचार प्राप्त हो रहे हैं कि वे जल्द ही शुरू होने वाले चर्चित शो ‘बिग बॉस-13 (Bigg Boss 13)’ में नजर आ सकती हैं। पिछले दिनों सलमान खान (Salman Khan) की फीस को लेकर चर्चा में रहा यह शो सितम्बर में प्रसारित होने जा रहा है। सलमान खान के बारे में कहा जा रहा था कि वे 403 करोड़ रुपये लेंगे लेकिन कल जो समाचार प्राप्त हुए उनके अनुसार उन्हें सिर्फ 200 करोड़ रुपये मिलेंगे।
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस के मेकर्स ने टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) को शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया है। रिपोट्र्स में यह भी दावा किया गया है कि रिद्धि बिग बॉस 13 के घर में एंट्री करने के लिए तैयार हैं और उन्होंने शो का कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लिया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में रिद्धि डोगरा ने पति राकेश बापट संग अपने खराब रिश्तों और डायवोर्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। रिद्धि और राकेश ने 7 साल तक चली शादी के बाद तलाक लिया है।
वहीं बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट की बात करें तो इंटरनेशनल बिजनेस टाइम, इंडिया की रिपोर्ट में कई ऐसे नामों का खुलासा किया गया है, जिन्हें बिग बॉस 13 के लिए अप्रोच किया गया है और जो शो का हिस्सा बनने के लिए राजी हो चुके हैं। इनमें सीआईडी फेम दयानंद शेट्टी, कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव, टीवी एक्ट्रेस मेघना मलिक, देवोलीना भट्टाचार्य समेत कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर, बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट की लिस्ट में बॉलीवुड से संन्यास लेने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम का नाम भी चर्चा में बना हुआ है। इस साल बिग बॉस 13 सितंबर के महीने में ऑनएयर होगा। माना जा रहा है कि इस सीजन में सेलेब्स ही दिखाई देंगे और आम लोगों की इस साल बिग बॉस हाउस में एंट्री नहीं होगी।