‘रामायण’ के मशहूर अभिनेता चंद्रशेखर का हुआ निधन, आर्य सुमंत की निभाई थी भूमिका

छोटे पर्दे यानी टेलिविजन के लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक ‘रामायण’ (Ramayan) में आर्य सुमंत (arya sumant) का किरदार निभाने वाले अभिनेता चंद्रशेखर (chandrashekhar passes away) का बुधवार को 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। चंद्रशेखर का निधन आज सुबह 7 बजे हुआ।

चंद्रशेखर के बेटे एवं निर्माता अशोक शेखर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अभिनेता ने सुबह करीब सात बजे अपने घर पर अंतिम सांस ली। शेखर ने कहा कि नींद में ही उनका निधन हो गया...जैसा कि वह चाहते थे, परिवार उनके पास मौजूद था। उन्हें कोई बीमारी नहीं थी, यह केवल उम्र की वजह से हुआ। उन्होंने एक अच्छा जीवन जिया।उन्होंने बताया कि अभिनेता का अंतिम संस्कार शाम को जुहू के पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा।

हैदराबाद में जन्मे चंद्रशेखर 250 फिल्मों में काम कर चुके हैं। हीरो के रूप में उनकी पहली फिल्म 'सूरंग' थी, जो 1953 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा फिल्म गेटवे ऑफ इंडिया, फैशन(1957), बरसाद की रात(1960) जैसी कई फिल्मों में नजर आ तुके हैं। उन्होंने एक्टिंग के अलावा कई फिल्मों को प्रोड्यूस और डायरेक्ट की थी। उनकी सुपरहिट म्यूजिकल फिल्म चा चा चा (1964) काफी पसंद की गई थी। इस फिल्म के जरिए हेलन पहली बार बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं, इसके अलावा चंद्रशेखर साल 1985 से लेकर 1996 तक सिंटा(सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) के प्रेसिडेंट के तौर पर भी काम कर चुके हैं। चंद्रशेखर ने टीवी पर निर्देशक रामानंद सागर के 1987 में आए धारावाहिक ‘रामायण’ में राजा दशरथ के प्रधानमंत्री आर्य सुमंत की भूमिका निभाई थी, जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। चंद्रशेखर के परिवार में उनके तीन बच्चे हैं। चंद्रशेखर, टीवी एक्टर शक्ति अरोरा के दादा जी भी हैं। शक्ति कई बार अपने दादा जी के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं।

CINTAA के संयुक्त सचिव अमित बहल ने कहा, 'यह एक बड़ा नुकसान है। चंद्रशेखर सर, आशा पारेख, मिथुन दा, अमरीश पुरी, अमजद खान और राम मोहन ने ही हमारे ऑफिस की नई बिल्डिंग के लिए सरकार से जगह ली थी, जो अब बनने वाली है। हम उद्घाटन में उनकी उपस्थिति के लिए बहुत उत्सुक थे, लेकिन भाग्य की अन्य योजनाएं थीं।'