रामायण के लव कुश का किरदार निभाने वाले तब के बाल कलाकार, जाने आज कहां है

कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर से रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayan) ने लोगों को टीवी के सामने बैठने के लिए मजबूर कर दिया है। इस ऐतिहासिक शो ने एक बार फिर से टीआरपी में झंडे गाढ़ दिए हैं। एक बार फिर से न सिर्फ रामायण की कहानी और उसके किरदार देश भर में चर्चा में हैं। जो कलाकार ग्लैमरस टीवी शोज और फिल्मों की चकाचौंध में कहीं खो से गए थे एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं रामायण के बाकी किरदारों की तरह अब इस शो में लव कुश का किरदार निभाने वाले तब के बाल कलाकार भी बड़े हो गए हैं। ये भूमिका दो मराठा लड़कों द्वारा पूरी की गई थी।

बता दें कि रामायण में लव और कुश की भूमिकाएं अभिनेता स्वप्निल जोशी और मयूरेश क्षत्रदे ने निभाई थीं। शो को शूट हुए काफी वक्त गुजर चुका है और इन दोनों में से एक आज मराठी इंडस्ट्री का लोकप्रिय अभिनेता है। वहीं दूसरा न्यू जर्सी में है और बड़े पद पर काम कर रहा है।

लव की भूमिका निभाने वाले स्वप्निल जोशी 'मितवा' और 'दिशवारी' जैसी लोकप्रिय फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

वहीं, कुश की भूमिका निभाने वाले महेश विदेश में रहते हैं। मयूरेश एक प्राइवेट कंपनी में अध्यक्ष और सीईओ के रूप में कार्य करते हैं। उन्होंने पहले भी इसी क्षेत्र की कुछ प्रतिष्ठित कंपनियों के लिए प्रबंध निदेशक का पद संभाला है। वह एक कमाल के राइटर भी हैं और कहा जाता है कि उन्होंने दो अन्य विदेशी लेखकों के साथ स्पाइट एंड डेवलपमेंट पुस्तक लिखी है।

रामानंद सागर जानबूझकर लक्ष्मण को दिलाते थे गुस्सा

बता दे, दूरदर्शन पर रामायण (Ramayan) का प्रसारण किया जा रहा है, जिसको जनता का बेहद प्यार मिल रहा है। रेटिंग्स के मामले में इसने कई शोज को पीछे छोड़ डीडी नेशनल नम्बर वन चैनल बन गया है। रामायण में लक्ष्मण का किरदार बेहद दिलचस्प माना जाता है। बड़े भाई के लिए उनका प्यार, उनकी आज्ञा को आदेश मानने वाले लक्ष्मण को अपने तीखे गुस्से के लिए भी पहचाना जाता है। रामायण में 'लक्ष्मण' का किरदार सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने निभाया था। शो में उनके गुस्से और प्यार को दुनिया ने देखा लेकिन क्या आप जानते हैं, कि ये गुस्सा सुनील लहरी को असली में आता था। सुनील (Sunil Lahri) ये कई बार कह चुके हैं कि उनके किरदार को उभारने में सारा श्रेय निर्देशक रामानंद सागर (Ramanand Sagar) को जाता है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि रामानंद सागर उन्हें जानबूझकर गुस्सा दिलाते थे, ताकि सीन में लक्ष्मण के किरदार के लिए उसका इस्तेमाल कर सकें। ये पूछे जाने पर गुस्सा कैसे आता था, तो उन्होंने बताया कि रामानंद सागर कई बार शूट में इतना खो जाते थे कि लंच ब्रेक भूल जाते थे। उस वक़्त यंग होने की वजह से सुनील को लंच मिस होने पर बहुत गुस्सा आता था और रामानंद सागर उनके इस गुस्से को शूटिंग के दौरान भुना लेते थे।