दिलचस्‍प किस्से : दीपिका चिखलाखिया ने कहा - शूटिंग के दौरान कमल के फूल से गिरने वाले थे 'ब्रह्माजी'

कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर से रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayan) ने लोगों को टीवी के सामने बैठने के लिए मजबूर कर दिया है। इस ऐतिहासिक शो ने एक बार फिर से टीआरपी में झंडे गाढ़ दिए हैं। एक बार फिर से न सिर्फ रामायण की कहानी और उसके किरदार देश भर में चर्चा में हैं। बता दे, 33 साल बाद रामायण का प्रदर्शन हो रहा है। अब इस सीरियल में सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका चिखलाखिया ने शूटिंग के वक्त का एक मजेदार किस्सा सुनाया है। Telly Talk India से बातचीत में दीपिका ने बताया कि- 'हमारे पास पहले एपिसोड के लिए एक्टर्स की काफी कमी थी। ऐसे में हमें जो एक्टर्स मिलते थे उन्हें हम गेट अप पहनाकर शूटिंग के लिए भेज देते थे।

बकौल दीपिका चिखलाखिया- 'ब्रह्मा के रोल के लिए हमने सीरियल के राइटर को बैठा दिया। वह बेचारे काफी बूढ़े थे। हमने उनका चश्मा निकाल दिया, इस कारण उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। कुछ देर बाद उन्हें नींद लग गई। वह कमल के फूल से गिरने वाले थे। सेट में हल्ला मच गया था।'

दैनिक भास्कर अखबार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका चिखलिया पहले माता सीता के रोल के लिए कट स्लीव ब्लाउज पहनने वाली हैं। उनकी साड़ियों के साथ इस तरह के डिजाइनर ब्लाउज तैयार कराए गए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक जब इसी आउटफिट में पायलट एपिसोड बनकर दूरदर्शन के पास पहुंचा था को इसका कड़ा विरोध किया गया था। दूरदर्शन ने माता सीता के इस लुक को देखकर कतई रामायण टेलिकास्ट करने की अनुमति नहीं दी थी। ऐसे में रामानंद सागर को फिर अपने शो में सीता की ड्रेस बदलनी पड़ी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका चिखलाखिया को स्वतंत्रता सेनानी सरोजनी नायडू की बायोपिक में नजर आ सकती हैं। हालांकि, फिलहाल उन्होंने फिल्म को साइन नहीं किया है। लॉकडाउन खत्म के बाद वह फिल्म को साइन कर इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती हैं। दीपिका चिखलाखिया आखिरी बार 2019 में आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला में नजर आई थीं। इस फिल्म में दीपिका ने यामी गौतम की मम्मी और आयुष्मान खुराना की सास का किरदार निभाया था।