कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे सितारों पर निया शर्मा ने कसा तंज, बोली- कहां लग रही हैं ये भी बता दो

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस कुछ और वजह से चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, एक्ट्रेस ने इस बार उन सितारों पर तंज कसा है जो कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा है- 'राष्ट्र का हर जागरुक सेलेब लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं। कृपया इसके साथ उन सेंटर्स का भी उल्लेख करें, जो इस समय लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए आसानी से उपलब्ध हैं। जिससे कि कतार में लगे हजारों लोग बेवकूफ ना लगें। हमें वैक्सीन लगवाने की सख्त जरूरत है।' निया शर्मा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।

एक्ट्रेस के फैन उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उनका समर्थन कर रहे हैं। मालूम हो कि देश में इन दिनों कोरोना के चलते हालात बेकाबू हो चले हैं। हर दिन देश में लाखों की संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के कई सितारे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे है।

देश में कोरोना से हालात बेहद खराब हो चले हैं। महामारी से बचाव के लिए हर तरफ वैक्सीनेशन का प्रोसेस चल रहा है। 1 मई से देश में 18 साल से ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी। ऐसे में सभी सितारे भी अपने फैंस से लगातार वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं। हालाकी, अधिकतर राज्यों में वैक्सीन की कमी के चलते वैक्सीनेशन का कार्यक्रम रोक दिया गया है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश में यह टीकाकरण अभियान रोका गया है। इन राज्यों की तरफ से कहा गया है कि वैक्सीन की कमी और पूरी तैयारी नहीं होने के साथ-साथ कई अन्य वजह के चलते 18+ के लिए टीकाकरण रोका जा रहा है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी तीन दिनों के लिए वैक्सीन की कमी चलते टीकाकरण रोक दिया गया है।