बाहुबली के निर्माता खरीदना चाहते थे ‘आरआरआर’, निर्माता ने किया इंकार

वर्ष 2015 में बाहुबली सरीखी फिल्म का निर्माण करने वाले शोबू यरलागड्डा ने निर्देशक एस.एस.राजामौली निर्देशित आगामी फिल्म ‘आरआरआर (RRR)’ को खरीदने का प्रयास किया था लेकिन इस फिल्म के निर्माताओं ने अपनी फिल्म को उनको बेचने से इंकार कर दिया। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार शोबू के बैनर अर्क मीडिया वक्र्स ने ‘आरआरआर’ के निर्माताओं को इस फिल्म की लागत के अलावा 100 करोड़ का मुनाफा देकर लेना चाहा था। यह फिल्म आगामी वर्ष 30 जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म की शूटिंग इस समय चल रही है। इस फिल्म में रामचरन और जूनियर एनटीआर जैसे साउथ के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं, जिस कारण भी इसको लेकर दर्शकों की उत्सुकता सातवें आसमान पर है। इसके अतिरिक्त इस फिल्म में हिन्दी सिनेमा के दो बेहतरीन सितारे अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम् भूमिकाओं में नजर आएंगे, जिस कारण पूरा देश इस फिल्म का इंतजार कर रहा है।

ताजा जानकारी के अनुसार राजामौली की आखिरी फिल्म बाहुबली सीरीज प्रोड्यूस करने वाले बैनर ने इस फिल्म के निर्माताओं को 100 करोड़ रुपये का मुनाफा देकर फिल्म को खरीदने की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने इस ऑफर को इंकार कर दिया है। इस फिल्म को लगभग 350 करोड़ में बनाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस तरह से इसका फिल्मांकन किया जा रहा है इसका बजट 450 करोड़ तक जा सकता है। फिल्म बाहुबली के के निर्माताओं को ‘आरआरआर’ में बहुत सारी संभावनाएं नजर आ रही थीं और उन्हें लगता था कि यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करेगी। यही कारण था कि वो इसके बजट के अलावा 100 करोड़ रुपये देने में नहीं झिझके।

इस फिल्म में अजय देवगन रामचरण के पिता का किरदार निभाते दिखेंगे। ताजा मीडिया रिपोट्र्स में इस बात का खुलासा हुआ है कि अजय देवगन पहले इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन राजामौली ने जब फिल्म का नरेशन अजय को दिया तो वो हां कहे बिना नहीं रह पाए। अजय देवगन की भूमिका फ्लैशबैक में दिखाई देगी। आलिया भट्ट भी अहम किरदार निभाती दिखेंगे। फिल्म को हिन्दी भाषी क्षेत्र में अच्छी तरह से मार्केट करने के लिए निर्माताओं ने आलिया और अजय को साइन किया है।