टाइगर श्रॉफ हुए 34 के, अक्षय कुमार ने मस्तीभरे अंदाज में विश किया बर्थडे, लिखा यह प्यारा सा मैसेज

एक्टर टाइगर श्रॉफ आज शनिवार (2 मार्च) को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर टाइगर को चाहने वाले फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग जमकर बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। दिग्गज एक्टर बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने उन्हें मस्तीभरे अंदाज में बर्थडे विश किया। अक्षय ने सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने टाइगर के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का एक छोटा सा वीडियो अपलोड किया।

वीडियो में हाथों में बंदूक लिए टाइगर एक दरवाजा खोलने की पूरी कोशिश करते दिख रहे हैं। वे दरवाजे को जोर-जोर से पैर मारते हैं लेकिन वह नहीं खुलता। इतने में अक्षय वहां आते हैं और दरवाजा बाहर की तरफ से आसानी से खोल देते हैं। अक्षय ने कैप्शन में लिखा, “यार छोटे, तेरे साथ मस्ती करने में अलग ही खुशी मिलती है। तेरे जन्मदिन के मौके पर मैं चाहता हूं कि जिंदगी के सारे दरवाजे तेरे लिए अपने आप खुल जाएं। तुम एक चमकदार सितारे हो टाइगर। हमेशा चमकते रहो।”

आगे अक्षय ने एक 'गले लगने' का इमोजी भी बनाया। उल्लेखनीय है कि 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद के मौके पर 9 अप्रैल को रिलीज होगी। इसमें अक्षय और टाइगर पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। इसके डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं। अक्षय और टाइगर फिल्म में आर्मी ऑफिसर्स का किरदार निभाएंगे। इसमें साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, मानुषी छिल्लर और रोनित रॉय भी हैं।

टाइगर ने साल 2014 में ‘हीरोपंती’ फिल्म से किया था डेब्यू

टाइगर की बात करें तो वे एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे हैं। टाइगर को साल 2014 में प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में डेब्यू का मौका दिया। यह कृति सेनन की भी पहली मूवी थी। टाइगर ने अपनी डांसिंग स्किल्स और एक्टिंग से खूब वाहवाही लूटी। टाइगर ने इसके बाद 'बागी', 'ए फ्लाइंग जट्ट', 'मुन्ना माइकल', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' जैसी कई फिल्मों में लीड रोल प्ले किया।

साल 2019 में GQ मैगजीन को दिए इंटरव्यू में टाइगर ने अपने बुरे दिनों को याद करते हुए बताया था कि साल 2001 में उनकी मां द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘बूम’ लीक हो जाने के कारण बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। इससे बहुत नुकसान हुआ और हमारी आर्थिक स्थिति खराब हो गई। टाइगर ने कहा था कि वह उस वक्त सिर्फ 11 साल के थे। उन्होंने देखा कि उनके घर का सारा सामान और फर्नीचर एक-एक करके बेचा जा रहा है। यहां तक कि उनके कमरे से बिस्तर भी गायब थे, जिसके कारण उन्हें फर्श पर सोना पड़ा।