The Kashmir Files: 'ड्रम में जिस आदमी को गोली मारी थी वह मेरे चाचा थे', फिल्म के सीन पर छलका पीड़िता का दर्द

बॉलीवुड मूवी द कश्मीर फाइल्स की चर्चा पूरे देश में हो रही है। इस फिल्म को देखने के लिए भारी मात्रा में लोग सिनेमाघरों में पहुंच रहे है। जिससे इस फिल्म की कमाई में भी बढ़ोतरी हो रही है। फिल्म को बढ़िया वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है। लेकिन इस फिल्म को लेकर विवाद भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच इस फिल्म से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। बता दें कि फिल्म में एक दृश्य फिल्माया गया है। जिसमें एक व्यक्ति को गोली मार दी जाती है, वह व्यक्ति चावल के ड्रम में छिपा होता है। लेकिन बर्बरता के साथ उस पर गोलियां दाग दी जाती हैं। अब वह पीड़िता सामने आई हैं, जिसके परिवार के साथ ये वाकया हुआ था।

बता दें कि दूरसंचार अधिकारी बाल कृष्ण गंजू की भतीजी ने इस मुद्दे पर अपनी बात कही है। वह इन दिनों अमेरिका के कैलिफोर्निया में रह रही हैं। उन्होंने कहा है कि चावल के ड्रम में जिस आदमी को गोली मारी गई थी, वह मेरे चाचा थे। उन्हें गोलियों से भून दिया गया था। 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म में इस सीक्वेंस को दिखाया गया है।

कोटा में धारा 144 लागू

गौरतलब है कि जब से यह फिल्म रिलीज हुई है, तब से यह विवादों में घिर गई है। बता दें कि फिल्म को लेकर प्रदर्शन का दौर भी जारी है। राजस्थान के कोटा में आज यानी 22 मार्च से 21 अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी। 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग के साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर कोटा जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट ने यह आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील त्योहार चेटीचंड, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, जुमातुल विदा, बैसाखी और अन्य त्यौहार आ रहे हैं। इसके साथ ही सिनेमाघरों में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के मद्देनजर भी कानून व्यवस्था बनाए रखना काफी जरूरी है। भीड़ एकत्र होने, धरने, प्रदर्शन, सभा और जुलूस पर रोक लगाई गई है।

हालांकि इस पाबंदी को लेकर फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है। 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मामले में दखल देने की मांग की है।

उधर, सोमवार को फिर से टीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी राजनीतिक फायदे के लिए बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का इस्तेमाल कर रही है। सीएम केसीआर ने भड़कते हुए कहा, दिल्ली में कश्मीर के पंडितों का कहना है कि उन्हें राहत नहीं मिली, वे पुनर्वास के लिए रो रहे हैं और बीजेपी फिल्म को वोट के लिए इस्तेमाल कर रही है।