टीवी की चर्चित एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और एक्टर करण कुंद्रा की जोड़ी लंबे समय से साथ है। उनकी कैमेस्ट्री देखते ही बनती है। फैंस उन पर भरपूर प्यार लुटाते हैं। अक्सर उनकी शादी की अटकलें लगती रहती हैं। हाल ही में सोनी टीवी के कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में तेजस्वी ने करण संग शादी की प्लानिंग का खुलासा किया। वह कोर्ट मैरिज कर अपना घर बसाना चाहती हैं। दरअसल शो की जज और होस्ट दिग्गज फिल्ममेकर व कोरियोग्राफर फराह खान ने तेजस्वी से उनकी शादी की प्लानिंग के सिलसिले में सवाल किया।
इस पर तेजस्वी ने बताया कि वह बहुत ही सिंपल शादी करना चाहती हैं। फराह ने पूछा कि करण पंजाबी हैं और आप मराठी, तो किस तरह शादी रचाएंगे। इस पर तेजस्वी ने जवाब दिया कि मैंने इस बारे में कुछ बहुत बड़ा नहीं सोचा है। मैं साधारण कोर्ट मैरिज के लिए तैयार हूं। हम लोग फिर घूमेंगे, फिरेंगे और ऐश करेंगे। इस बीच वहां आईं स्पेशल गेस्ट एक्ट्रेस हिना खान ने तेजस्वी से पूछा कि उनकी और करण की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी। तब तेजस्वी ने कहा कि ‘बिग बॉस 15’ में दिवाली सीक्वेंस था।
हम लोग डांस कर रहे थे और एक-दूजे की ओर दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए बढ़े। तभी कुछ हुआ। इस पर फराह ने चुटकी लेते हुए कहा कि फिर पटाखे फूटे, जिस पर तेजस्वी हंस पड़ीं। तेजस्वी ने आगे कहा कि जहां सब एक-दूजे के साथ बिजी थे तो वहीं मैं और करण कुछ देर के लिए एक साथ खड़े रहे।
करण कुंद्रा ने कुकिंग कॉमेडी शो में ली अब्दु रोजिक की जगहइस बीच करण कुंद्रा कलर्स टीवी पर जारी रियलिटी कुकिंग कॉमेडी शो ‘लॉफ्टर शेफ्स : अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2’ में वापस आ गए हैं। करण ने अब्दु रोजिक की जगह ली है और वे एल्विश यादव के जोड़ीदार के रूप में दिखेंगे। अब्दु फिलहाल रमजान के कारण थोड़े समय के लिए छुट्टी पर हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में करण शो में डांस करते हुए एंट्री करते हैं।
शो की होस्ट मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह उनकी वापसी की घोषणा करती है और कहती हैं कि भोला वापस आ गया है! यह सुनकर अंकिता लोखंडे, कश्मीरा शाह और सुदेश लहरी खुशी से चिल्लाते हैं। एंट्री करते ही करण कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बाहों में कूद पड़े और उन्होंने भी खुशी-खुशी उन्हें गोद में उठा लिया। यह सब देख भारती भावुक हो आंसू पोंछने लगती हैं। करण बोलते हैं, “लॉफ्टर शेफ्स, मैंने बहुत मिस किया है।” इसके तुरंत बाद करण गाजर का टुकड़ा खाते दिखते हैं।
करण पहले सीजन में खाना बनाते समय अक्सर गाजर खाते नजर आते थे। तब करण की जोड़ी एक्टर अर्जुन बिजलानी के साथ जमी थी। इस साल के कंटेस्टेंट में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, राहुल वैद्य, सुदेश, रूबीना दिलैक, एल्विश, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा, अब्दु, कश्मीरा और उनके पति कृष्णा शामिल हैं।