तसलीमा नसरीन ने देखी The Kashmir Files, बोलीं- कश्मीरी पंडितों को मिले उनका हक

कश्मीरी पंडितों पर हुए नरसंहार पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को देशभर में सराहा जा रहा है। फिल्म को देखने के बाद कई दर्शक भावुक हो रहे हैं। वहीं कई अपने एक्सपीरियंस और कहानी को भी शेयर कर रहे हैं। मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देख ली है। तसलीमा ने इस बारे में ट्वीट कर बताया है कि उन्हें फिल्म देखने के बाद क्या महसूस हो रहा है। साथ ही उन्होंने बांगलादेशी हिन्दुओं को लेकर भी सवाल उठाया है। तसलीमा नसरीन का कहना है कि कश्मीरी पंडितों को कश्मीर में रहने का उनका हक वापस मिलना चाहिए।

तसलीमा ने कही ये बात

तसलीमा नसरीन ट्वीट करती हैं, 'आज द कश्मीर फाइल्स देखी। अगर कहानी 100 प्रतिशत सच है, कुछ बढ़ा चढ़ा कर नहीं बताया गया, कोई आधा-अधूरा सच नहीं दिखाया गया, तो सही में ये दुखभरी कहानी है और कश्मीरी पंडितों को कश्मीर में रहने का हक वापस मिलना चाहिए। मुझे समझ नहीं आता कि बांग्लादेश से बांग्लादेशी हिन्दुओं के निकाले जाने पर किसी ने फिल्म क्यों नहीं बनाई।'

बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई

'द कश्मीर फाइल्स' के बॉक्स ऑफिस की बात करें तो इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। ये फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। भारत और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धूम मचा रही है। फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इसके बाद दूसरे दिन ये रकम डबल से ऊपर चली गई और फिल्म ने 8.50 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन 15.10 करोड़ रुपये, चौथे दिन, 15.05 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 18 करोड़ रुपये, 6ठे दिन 19.05 करोड़ रुपये और सांतवे दिन लगभग 18.05 करोड़ रुपये बिजनेस इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया। आठवें दिन यानी होली वाले दिन की बात करें तो कयास लगाए जा रहे है कि फिल्म ने 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अगर ऐसा है तो फिल्म ने आठ दिनों में 116 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है। माना यह भी जा रहा है कि दूसरे हफ्ते में ये फिल्म 125 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है। इसके साथ ही फिल्म की स्क्रीन्स में भी इजाफा किया गया है। पहले दिन यह फिल्म 630+ स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। अब दूसरे हफ्ते में स्क्रीन्स के नंबर बढ़कर 4000 हो गए हैं। आगे स्क्रीन्स के बढ़ने की भी उम्मीद की जा रही है।