टी20 विश्व कप में रविवार को अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में सुपर 12 के ग्रुप 2 के मुकाबले में अफगानिस्तान ने नामीबिया को 62 रन से करारी शिकस्त दी। यह अफगानिस्तान की तीन मैच में दूसरी जीत है। उसने पहले मैच में स्कॉटलैंड को 130 रन से हराया था। उसे पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी। दूसरी ओर, नामीबिया की दूसरे मैच में पहली हार है। उसने अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड को शिकस्त दी थी। अफगानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 160 रन बनाए।
विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद ने 33 गेंद पर तीन चौके व दो छक्के की मदद से 45 रन बनाए। हजरतुल्ला जजई ने 33, कप्तान मोहम्मद नबी ने नाबाद 32 और असगर अफगान ने 31 रन की पारी खेली। रुबेन ट्रम्पेलमन व लोफ्टी इटन ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में नामीबिया नौ विकेट पर 98 रन ही बना सकी। डेविड वीज ने सर्वाधिक 26 रन का योगदान दिया। नवीन उल हक व हामिद हसन ने 3-3 और गुलबदीन नैब ने दो तथा राशिद खान ने एक विकेट लिया।
बांग्लादेशी स्टार शाकिब अल हसन के हैमस्ट्रिंग में चोट
टी20
वर्ल्ड कप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के बाएं
हाथ के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैमस्ट्रिंग चोट के कारण टूर्नामेंट से
बाहर हो गए हैं। शाकिब टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने
वाले गेंदबाज हैं। शाकिब टी20 इंटरनेशनल में भी सर्वाधिक विकेट लेने वाले
गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। बांग्लादेश ने अब तक तीनों मुकाबले
गंवाए हैं और टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। अब
बांग्लादेश को गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से खिलना है।
इस ग्रुप में
इस समय इंग्लैंड तीनों मैच जीत सबसे ऊपर चल रहा है। सूत्र ने एएनआई से कहा
कि शाकिब को हैमस्ट्रिंग की चोट है और स्कैन रिपोर्ट आपको चोट के बारे में
बताएगी, लेकिन उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। इस हफ्ते की
शुरुआत में ही टेक्निकल कमेटी ने रुबेल हुसैन को बांग्लादेश टीम में शामिल
किया था। तेज गेंदबाज रूबेल को सैफुद्दीन की जगह मौका दिया गया। सैफुद्दीन
पीठ की चोट के कारण बाहर हो गए।
अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने कहा...
अफगानिस्तान
के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने कहा कि उन्होंने मौजूदा टी20 विश्व कप के
बीच में ही संन्यास लेने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उन्हें और उनके साथी
खिलाड़ियों को पिछले मैच में पाकिस्तान से मिली हार से काफी दुख हुआ था।
अफगानिस्तान को पाकिस्तान से 5 विकेट से हार मिली थी। इस मैच को 24 घंटे भी
नहीं हुए थे कि अफगान ने नामीबिया के खिलाफ मैच के बाद संन्यास लेने के
फैसले की घोषणा कर दी। बतौर कप्तान उनके नाम सबसे ज्यादा टी20 मैच में जीत
दिलाने का रिकॉर्ड है।
अफगानिस्तान की 115 मैच में अगुआई करने वाले
अफगान ने नामीबिया के खिलाफ पहली पारी खत्म होने के बाद अपने आंसू पोंछते
हुए कहा कि पिछले मैच में हम काफी आहत हो गए थे इसलिए मैंने संन्यास लेने
का फैसला किया। काफी सारी यादें हैं, यह मेरे लिए मुश्किल था लेकिन मुझे
संन्यास लेना था। मैं युवाओं को मौका देना चाहता हूं। मुझे लगता है कि इसके
लिए यह अच्छा मौका है। काफी लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि अभी क्यों लेकिन यह
ऐसी चीज है जिसका मैं जवाब नहीं दे सकता। 33 साल के अफगान ने छह टेस्ट, 114
वनडे और 75 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने सभी फॉर्मेट में 4246 रन बनाए
हैं। अफगान ने नामीबिया के खिलाफ 23 गेंद में 31 रन बनाए।