एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने लंबा-चौड़ा नोट शेयर कर जताई भावनाएं, लिखा-अगर राबिया ‘गाजा’ में पैदा हुई होती तो...

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हाल ही में मां बनी हैं। फिलहाल वह बेटी ‘राबिया’ के साथ मदरहुड पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं। स्वरा अक्सर बेटी के साथ सोशल मीडिया पर भी फोटो शेयर करती रहती हैं। एक बार फिर उनकी पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो राबिया को गोद में लिए हुए दुखी नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा लिखा, जो यूजर्स के बीच टॉकिंग पॉइंट बन गया है।

स्वरा ने एक लंबा-चौड़ा भावनात्मक नोट लिखा है। इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा, “किसी भी नई मां को पता होगा कि कोई भी अपने नवजात शिशु को तृप्ति, शांति और खुशी की भावना के साथ घंटों तक निहार सकता है। मैं अलग नहीं हूं और मुझे यकीन है कि दुनियाभर की कई माताओं की तरह, जब हम अपने बच्चे को देखते हैं तो जो एहसास होता है, वो अब लगातार भयानक विचारों से प्रभावित होता है, जिसे नजरअंदाज करना मुश्किल होता है।

मैं अपनी बच्ची के सोते हुए शांतिपूर्ण चेहरे को देखती रहती हूं और सोचती हूं कि अगर वो ‘गाजा’ में पैदा हुई होती तो मैं उसकी रक्षा कैसे करूंगी और प्रार्थना कर रही हूं कि वो कभी भी ऐसी किसी स्थिति में न फंसे और फिर सोच रही थी कि वो किस आशीर्वाद के साथ पैदा हुई है और ‘गाजा’ के उन बच्चों का जन्म किस श्राप के तहत हुआ है, जो कैद आकाश के नीचे हर रोज मारे जा रहे हैं।

स्वरा ने 23 सितंबर को दिया था बेटी राबिया को जन्म

स्वरा ने आगे लिखा कि हम जिस शुद्ध बुराई और नैतिक पतन के बीच हैं वह अथाह है! अस्पतालों, रिलीफ शेल्टर्स, चर्चों में बच्चों पर बिना किसी दंड के बमबारी करना और दुनिया की प्रमुख शक्तियों द्वारा दिया गया लाइसेंस यह संकेत देता है कि हम किस अंधेरे और अन्यायपूर्ण समय में रह रहे हैं। किसी ऐसे ईश्वर से प्रार्थना करना जो सुनेगा, गाजा के बच्चों को और ज्यादा पीड़ा और मृत्यु से बचाएगा; क्योंकि संसार उनकी रक्षा नहीं करेगा।”

बता दें कि स्वरा ने 25 सितंबर को इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस को मां बनने की गुड न्यूज दी थी। साथ ही ये भी बताया था कि उसका जन्म 23 सितंबर को हुआ है। स्वरा ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता फहाद अहमद के साथ शादी की है। स्वरा अब तक के एक्टिंग करिअर में कई दमदार भूमिकाएं निभा चुकी हैं।